Railways facility : परेशान होने की नहीं है जरूरत, रेलवे ने कर दिया ये प्रबंध, facility देख आ जाएगी मुस्कराहट

सफर में थके हारे यात्रियों के लिए रेलवे ने एक खास तरह की facility प्रदान की है। रेलवे के प्रबंध को देखकर यात्रियों की खुशी का ठिकानी नहीं रहा। आईए जानते है रेलवे ने क्या सुविधा दी है।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : इन फोटो को देखने के बाद ही आपका दिल खुश हो जाएगा. जी हां, सफर से थके हुए यात्र‍ियों के लिए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर नई सुविधा शुरू की गई है।
Indian Railways Sleeping Pods: रेलवे की तरफ से यात्री सुविधाओं पर लगातार काम क‍िया जा रहा है. अब लंबा सफर करके थकने वाले यात्र‍ियों के ल‍िए रेलवे ने नई facility शुरू की है, ज‍िसके फोटो रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव (Ashwini Vaishnaw) ने ट्वटिर पर शेयर क‍िए हैं।
इन फोटो को देखने के बाद ही आपका दिल खुश हो जाएगा।

जी हां, सफर से थके हुए यात्र‍ियों के ल‍िए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर नई facility शुरू की गई है।


ये खबर भी पढ़ें : Business Idea: नौकरी को छाेड़ो, रेलवे के साथ जुड़कर करें बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई


रेलवे ने किया स्टेशन पर ही यात्रियों के ठहरने का प्रबंध


इस facility के शुरू होने के बाद स्‍टेशन पर पहुंचने वाले यात्र‍ियों को होटल नहीं तलाशना होगा. साथ ही यहां पर आपको कम खर्च में ठहरने की सुविधा मिलती है।

रेलवे ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) पर यात्र‍ियों के लिए स्लीपिंग पॉड (Sleeping Pods) शुरू किए हैं। इससे पहले साल 2021 में भी मुंबई सेंट्र रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए पॉड होटल शुरू क‍िया गया था।