राकेश झुनझुनवाला ने भी बढ़ा दी अपनी हिस्सेदारी , अब इस ऑटो स्टॉक में लगा सकते हैं दांव
जनवरी से 18 फरवरी 2022 की अवधि में एस्कॉर्ट्स के शेयरधारिता पैटर्न के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के पास 75 लाख एस्कॉर्ट्स शेयर हैं। अगर हम Q3FY22 के लिए एस्कॉर्ट्स के शेयरहोल्डिंग पैटर्न को देखें, तो बिग बुल के पास कंपनी के 64 लाख शेयर थे, जो कंपनी की कुल जारी पेड-अप पूंजी का लगभग 5.22 प्रतिशत था। इसलिए, राकेश झुनझुनवाला ने अपने पोर्टफोलियो में एस्कॉर्ट्स के 11 लाख और शेयर जोड़ने के बाद कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई।
एस्कॉर्ट्स में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति
चूंकि राकेश झुनझुनवाला के पास अब कंपनी के 75 लाख शेयर हैं और एस्कॉर्ट्स के शेयर की कीमत आज ₹1870 है, कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की कुल संपत्ति ₹1400 करोड़ (₹1870 x 7500000) के आसपास है।
एस्कॉर्ट्स के शेयर पिछले एक महीने से तेजी में है, इस अवधि में इस शेयर में 1.56 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है। हालांकि, पिछले छह महीनों में एस्कॉर्ट्स के शेयर की कीमत लगभग ₹1310 से बढ़कर ₹1870 हो गई है। इस दौरान यह 40 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है। शायद यही वजह रही होगी कि राकेश झुनझुनवाला ने ऑटो प्रमुख के बारे में अपने विश्वास को न्यूट्रल से बुलिश में बदल दिया।
एक्सपर्ट ने दी खरीदारी की सलाह
च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने कहा, "एस्कॉर्ट्स के शेयर तेजी के रुख में हैं। कोई भी राकेश झुनझुनवाला के शेयर को मौजूदा बाजार मूल्य पर खरीद सकता है। ₹1800 के स्तर पर स्टॉप लॉस को बनाए रखते हुए ₹1900 से ₹1950 के अल्पकालिक टारगेट के लिए निवेश कर सकता है।"
सेबी ने ओपन ऑफर की दी मंजूरी
दूसरी तरफ बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने इस कंपनी को ओपन ऑफर लाने की मंजूरी दी है। इस ऑफर के जरिए कृषि औजार बनाने वाली जापानी कंपनी कुबोटा (Kubota) एस्कॉर्ट्स में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाना चाहती है और यह को-प्रमोटर बनना चाहती है। सेबी की मंजूरी के बाद एस्कॉर्ट्स के शेयरों में तेजी दिख रही है।