राशन कार्ड धारकों की हो गई मौज, सरकार ने फ्री गेंहू-चावल और चीनी को लेकर लिया बड़ा फैसला
 

केंद्र व राज्य सरकारें राशन कार्ड धारकों के लिए खजाने का पिटारा खोले हुए है, जिसके चलते लोगों के चेहरे पर काफी मुस्कुराहट देखने को मिल रही है। अगर आपके पास भी राशन कार्ड बना हुआ है तो फिर अब आपकी मौज आ गई है।
 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। नई दिल्ली: कुछ दिन पहले चर्चा जोरों से चल रही थी कि अपात्र राशन कार्ड धारकों से गल्ले की वसूली का काम किया जाएगा।


चर्चा यह भी थी कि जो अपना राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेगा उनपर कानूनी शिकंजा कसा जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होने जा रहा है। अब राशन कार्ड धारकों को खुश करने वाली खबर सामने आई है।

अपात्र राशन कार्ड धारकों से अब वसूली का काम नहीं किया जाएगा। आपूर्ति विभाग ने अपने फैसले में फेरबदल करते हुए यह निर्णय लिया है। आपूर्ति विभाग ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राशन कार्ड धारकों से गेंह और चावल की वसूली का काम नहीं किया जाएगा।

राशन कार्ड धारकों की चमकी किस्मत, अब फ्री मिलेंगे इतने गैस सिलेंडर


आपूर्ति विभाग ने दिया चौंकाने वाला आदेश


राशन कार्ड धारकों से वसूली की चर्चा पर विराम लगाते हुए आपूर्ति विभाग ने हैरान करने वाला फैसला लिया है। फ्री राशन कार्ड धारकों के लिए आपूर्ति विभाग ने बड़ा आदेश जारी करते हुए वसूली का आदेश वापस ले लिया है। इससे राशन कार्डधारकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।


दरअसल, यह आदेश गाजियाबाद जिला के आपूर्ति विभाग ने दिया है। यहां आपूर्ति विभाग ने वसूली करने वाले आदेश को वापस करने फैसला ले लिया है। मई महीने में गाजियाबाद में जिला पूर्ति विभाग की ओर से अपात्र कार्ड धारकों से वसूली को लेकर कई बार गाइडलान जारी की गई थी।


आपूर्त विभाग ने आदेश वापस लेकर ऐसी सभी चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है। कार्डधारकों को किसी भी तरह से बिना वजह डरने की जरूरत नहीं है। अपात्र कार्डधारकों से वसूली को लेकर जिलापूर्ति विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट की गई है।

राशन कार्ड धारकों की चमकी किस्मत, अब फ्री मिलेंगे इतने गैस सिलेंडर


इसलिए दिया गया आदेश


वहीं, जानकारी के मुताबिक, अपात्र कार्डधारकों में एक भ्रम था कि कही राशन की वसूली ना की जाए। इसके चलते राशन कार्ड सरेंडर करने वाले लोगों की लंबी लाइनें लगी थीं।

उनकी इस समस्या को दूर करते हुए जिलापूर्ति विभाग की ओर से फिर से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। जिलापूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा के अनुसार, शहर और गांव दोनों क्षेत्रों के लिए अपात्र कार्डधारकों के लिए मानक जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अपात्र कार्ड धारक अगर अपनी स्वेच्छा से अपना कार्ड जमा दें।