ग्राहकों पर पड़ेगा महंगी EMI का बोझ, RBI गवर्नर ने दी जानकारी

EMI Hike अगर आपका भी कहीं लोन (loan) चल रहा है तो यह खबर आपके लिए बेहद खास होगी। यह जानकारी आपकी चिंता पहले से ज्यादा हो जाएगी जब आपको पता लगेगा की आने वाले समय में रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी होने की वजह से आपके ऊपर महंगी इएमआई (EMI) का बोझ पड़ने वाला है। आरबीआई (RBI) के गवर्नर ने महंगी होने वाली इएमआई को लेकर बड़े संकेत दिए है। आइए जानते है पूरा अपडेट
 

HR Breaking News, नई दिल्ली,  Repo Rate Hike: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका लग सकता है. आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी कर सकती है. अगर आरबीआई ऐसा करती है तो आप पर ईएमआई का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.

 

इससे पहले मई के पहले हफ्ते में आरबीआई (RBI) ने एमपीसी (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की थी. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने फिर रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी का संकेत दिया है. रेपो रेट में बढ़ोतरी से होम लोन, कार लोन लेने वाले ग्राहकों पर ईएमआई का बोझ बढ़ सकता है.आरबीआई के गवर्नर ने दी जानकारी

बिजनैस से जुड़े ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें


गौरतलब है कि इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर दी है. इससे सरकार पर बोझ बढ़ेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आरबीआई के गवर्नर ने कहा कि एमपीसी महंगाई को नियंत्रण में रखने के लिए ब्याज दर बढ़ाना जारी रखेगी, लेकिन यह कहना जल्दबाजी होगी कि रेपो रेट बढ़कर प्री-कोविड लेवल पर पहुंच जाएगा.

बिजनैस से जुड़े ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें

शक्तिकान्त दास ने कहा, 'रेट बढ़ोतरी का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल काम नहीं है. रेपो रेट थोड़ा बढ़ेगा, लेकिन कितना बढ़ेगा, इसको लेकर मैं अभी कुछ नहीं कह सकता. लेकिन यह मानना सही नहीं होगा कि यह बढ़कर 5.15 फीसदी हो जाएगा. मार्केट का यह अंदाजा सही है कि एमपीसी अगली बैठक में रेट बढ़ाना चाहती है.'

कब होगी एमपीसी की बैठक?

गौरतलब है कि आरबीआई की एमपीसी की बैठक 6-8 जून तक होने वाली है. इसके बाद आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास 8 जून को एमपीसी की बैठक के फैसलों के बारे में बताएंगे.