Reserve Bank चार साल बाद बढ़ाएगा ब्याज दरें,जानिए आपके लोन की EMI पर क्या होगा असर
फेडरल रिजर्व इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है. अमेरिकी केंद्रीय बैंक के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने इस महीने नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की. आपको बता दें कि चार साल बाद पहली बार नीतिगत ब्याज दरों में बढ़ोतरी की जाएगी.
अमेरिकी केंद्रीय बैंक में चार साल बाद हो रहे इस बदलाव का असर दुनियाभर में पड़ेगा. इसके बाद, भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकते हैं.
केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरें बढ़ाने का सीधा असर आपके होम और उसकी ईएमआई (Home and Auto Loan EMI) पर पड़ेगा. यानी ब्याज दरें बढ़ने के बाद आपके एमआई में भी बढ़ोतरी हो जाएगी.
2018 के बाद पहली बार बढ़ेंगी ब्याज दरें
पॉवेल ने अमेरिकी संसद में एक बयान में कहा कि फेडरल रिजर्व इस महीने से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करना शुरू कर देगा. आपको बता दें कि अमेरिका में लगातार बढ़ रही महंगाई से परेशान फेडरल रिजर्व के इस कदम की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी. साल 2018 के बाद फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा.
15-16 मार्च को होनी है बैठक
हालांकि, पॉवेल ने इसका संकेत नहीं दिया कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में बढ़ोतरी कितनी तेजी से करेगा. लेकिन, उम्मीद जताई जा रही है कि फेडरल रिजर्व की 15-16 मार्च 2022 को होने वाली बैठक में मानक अल्पकालिक ब्याज दरों में बढ़ोतरी का फैसला किया जा सकता है.
इसके इतर आपको बता दें कि अगर ये बढ़ोतरी होती है तो क्रूड ऑयल में रिकॉर्ड तेजी और बढ़ती महंगाई के बीच आम लोगों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी.