Retirement pension अब बुढ़ापे में नहीं रहेगी पैसों की टैंशन, हर माह खाते में आएंगे 3 हजार रुपए
HR Breaking News, नई दिल्ली डिजिटल डेस्क, : केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा इस समय तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं। अगर कोई असंगठित (Unorganised Sector) क्षेत्र में काम करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (Prime Minister Shramyogi Maandhan Yojana) आपके बुढापे का सहारा बनेगी। इस योजना से रिटायरमेंट के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी। सरकार द्वारा नौकरी खत्म होने के बाद लोगों की परेशानी को देखते हुए ही ये योजना लाई गई है। बता दें कि इस योजना के तहत व्यक्ति के खाते में हर माह 3000 रुपए की धनराशि क्रेडिट होगी।
इस बैंक ने अपने ग्राहकों की करदी बल्ले बल्ले, अब मिलेगा यह शानदार तोहफा
इस योजना के जरिए कामगारों को हर महीने 60 वर्ष की उम्र के बाद 3,000 रुपये के पेंशन की सुविधा मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक, आपको इसके लिए एक निश्चित राशि को निवेश करना होगा। 55 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच आप इंवेस्ट कर सकते हैं।
ऐसा मिलेगा कैंसिल किए ट्रेन टिकट का रिफंड, रेलवे ने बताया तरीका
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के जरिए 60 वर्ष की उम्र के बाद उन लोगों को योजना का लाभ मिलेगा जो स्वरोजगार हैं या असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं। वहीं, मजदूर भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं या ईपीएफओ, एनपीएस और ईएसआईसी के मेंबर हैं तो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।