SBI Bank Holder Alert एसबीआई ग्राहकों की बल्ले बल्ले, बैंक ने दिया ये शानदार तोहफा
 

SBI FD Taza Rates देश के सबसे बैंक एसबीआई  (SBI) द्वारा अपने ग्राहकों को बड़ी सौगात देते हुए एफडी के रेट्स (TAZA FD RATES) मे बदलाव कर दिया गया है। जिसके बाद एसबीआई के बल्ले बल्ले हो गई है। आइए नीचे खबर मे जानते है बैंक द्वारा एफडी के रेट्स में हुए बदलाव (FD rates change) के चलते ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर
 
 

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, SBI FD Rate Hike: देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों के लिए गुड न्यूज़ है. बैंक ने फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट (SBI FD Rate Hike) पर ज्‍यादा ब्‍याज देने का ऐलान किया है. बढ़ी हुई ब्‍याज दरें 14 जून यानी आज से प्रभावी हो गई हैं. एसबीआई की तरफसे दी गई जानकारी के अनुसार, बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम और 211 दिन से 3 साल में मेच्‍चोर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में बदलाव किया है.

 

बैंक ने दी जानकारी
आपको बता दें कि बैंक ने 7 दिन से लेकर 210 की अवधि में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में बदलाव नहीं किया है. 7 दिन से 45 दिन की अवधि वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर 2.90 फीसदी वार्षिक की दर से ब्‍याज मिलेगा. 46 दिन से 179 दिनों मतें मेच्‍योर होने वाली एफडी पर अब ग्राहकों को 3.90 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा. इसके अलावा, 180 दिन से 210 दिन में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर पहले की भांति ही ब्‍याज दर 4.40 फीसदी रहेगी.

 

आप जान लीजिए कि आपको बता दें कि 3 से 5 साल से कम अवधि में मेच्‍चोर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की ब्‍याज दरों में बैंक ने कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा, 5 से 10 साल की अवधि वाली एफडी की ब्‍याज दरों में कोई इजाफा नहीं हुआ है.
15 से 20 बेसिस प्‍वाइंट्स की बढ़ोतरी


लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार बैंक 211 दिन से एक साल से कम अवधि में पूरी होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स की ब्‍याज दरों में बैंक ने 20 आधार अंकों की बढ़ोतरी करते हुए इसे 4.40 फीसदी से 4.60 फीसदी कर दिया है. 1  साल से लेकर 2 साल से कम अ‍वधि वाली एफडी के ब्‍याज दरों को भी बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को 5.10 फीसदी की जगह 5.30 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा.  2 से 3 साल में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स के ब्‍याज में बैंक ने 15 बेसिस प्‍वाइंट्स का इजाफा किया है. पहले इस अवधि वाली एफडी पर 5.20 फीसदी ब्‍याज मिल रहा था, जो अब बढ़ कर 5.35 फीसदी हो गया है.

अब कितना मिलेगा ब्याज 
इस बदलव के तहत सीनियर सिटीजंस को एक्स्ट्रा लाभ मिलेगा. बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, वरिष्‍ठ नागरिकों को 7 दिन से 5 साल की अवधि में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर रेगुलर इंटरेस्‍ट रेट के अलावा 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्‍याज भी मिलेगा. वहीं, सीनियर सिटीजंस को 211 दिन से एक साल से कम अवधि में मेच्‍योर होने वाली फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स पर 5.10 फीसदी ब्‍याज मिलेगा.वहीं, 1 साल से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली एफडी पर 5.80 फीसदी और 2 साल से 3 साल से कम समय में मेच्‍योर होने वाली एफडी पर 5.85 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.