SBI Banking : इस सरकारी बैंक ने बदला बैंकिंग का तरीका, अब Whatsapp से होंगे अधिकतर काम

सरकारी बैंक एसबीआई में अब Banking सिस्टम बदलने जा रहा है। एसबीआई के अध्यक्षण दिनेश खरा ने इसका खुलासा किया। अब एसबीआई के बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम व्हाट्सएप के जरिये हो सकेंगे।
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : भारत के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग को आसान बनाने के लिए व्हाट्सएप banking service को शुरू करने का ऐलान किया है। 
एसबीआई के ग्राहक बैंक की कुछ बैंकिंग सेवाओं तक एक्सेस के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं। ये कई लोगों के लिए सुविधाजनक हो सकता है। असल में इस नयी फैसिलिटी से ऐप डाउनलोड करने या एटीएम जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाएगी। कुछ दिन पहले एसबीआई के अध्यक्ष दिनेश खरा ने बैंकिंग के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करने की योजना का खुलासा किया था।


ये खबर भी पढ़ें : FD Rates ये पांच बैंक एक साल की FD पर दे रहे सबसे ज्यादा ब्याज, फटाफट चेक करें डिटेल्स


पंजीकरण कराना होगा 


एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के जरिए इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। आप 7208933148 पर WAREG, अपना अकाउंट नंबर और उनके बीच एक स्पेस के साथ एसएमएस भेजें। एक बात याद रखें कि यह एसएमएस उसी फोन नंबर से भेजना है जो आपके एसबीआई खाते से लिंक हो।


ये खबर भी पढ़िए : Fixed Deposit : ये 6 बैंक दे रहे इतना ब्याज हो जाओगे मालामाल


व्हाट्सएप बैंकिंग नंबर जारी


एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के लिए जब सफलतापूर्वक आपका रजिस्ट्रेशन हो जाए तो एसबीआई के नंबर 90226-90226 से आपके व्हाट्सएप फोन पर एक संदेश भेजा जाएगा। इस नंबर को सेव करें। फिर "Hi SBI" लिख कर 90226 90226 पर भेजें या आपको मिले व्हाट्सएप मैसेज पर रिप्लाई करें। मैसेज भेजने के बाद आपको नीचे नोटिस मिलेगा। आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको यहीं से मिनी स्टेटमेंट से मिल जाएगा।

SBI कार्ड की व्हाट्सएप Services


इसके अलावा इस प्लेटफॉर्म से एसबीआई क्रेडिट कार्ड ग्राहकों को व्हाट्सएप-आधारित सेवाएं मिलती हैं। एसबीआई क्रेडिट कार्ड धारक इसका उपयोग अपने खाते की समरी, रिवॉर्ड पॉइंट, बकाया राशि और अन्य जानकारी को चेक कर सकते हैं। इसके लिए साइन अप करने के लिए, कार्डधारकों को 9004022022 नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज "OPTIN" भेजना होगा। इस सर्विस के लिए साइन अप करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से मोबाइल ऐप या 08080945040 पर मिस्ड कॉल का उपयोग कर सकते हैं।

SBI ने LIC को छोड़ा पीछे


भारतीय स्टेट बैंक सबसे अधिक वैल्यू वाली लिस्टेड सरकारी कंपनी बन गई है। इसने बीमा दिग्गज भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) को मार्केट कैपिटल के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इस समय एसबीआई की मार्केट कैपिटल 4.57 लाख करोड़ रु है, जबकि एलआईसी की मार्केट कैपिटल 4.35 लाख करोड़ रु है। राज्य के स्वामित्व वाला पीएसयू बैंक बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों की मार्केट-कैप रैंकिंग में सातवीं सबसे बड़ी कंपनी बन गया है। बीएसई के आंकड़ों से पता चलता है कि एलआईसी 4.35 लाख करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल के साथ सूची में आठवें स्थान पर खिसक गयी है।

एसबीआई का शेयर एसबीआई का शेयर बीते 5 दिन में 6.52 फीसदी और 1 महीने में 14.37 फीसदी उछला है। बीते 6 महीनों में यह 3.63 फीसदी ऊपर चढ़ा है। 2022 में अब तक इसका रिटर्न 8.75 फीसदी रहा है। इसके 1 साल का रिटर्न रहा है 21.34 फीसदी। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 549.05 रु और निचला स्तर 401.30 रु रहा है। एसबीआई के कर्मचारियों की 2,44,250 के करीब है। एसबीआई की गिनती लार्ज कैप कंपनियों में होती है।