इस सोलर पंप के इस्तेमाल से बचाएं बिजली और पैसा दोनों,जानिए 

सरकार लगातर सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है ताकि बिजली की बचत को कम किया जा सके. और इसी के चलते आज हम आपको एक ऐसे सोलर पंप के बारे में बताने जा रहे है जिसके कम धुप में भी बेहतर रिजल्ट्स मिल पाते हैं.
 

जी हां, हम बात कर रहे हैं 'वा मोटर एंड पंप की 2 एचपी सोलर वॉटर पंप'की. तो आइये जानते हैं क्या है इस पंप की संपूर्ण जानकारी के बारे में.


 
क्या है 2 एचपी पंप की खासियत 


2 एचपी का सोलर वाटर पंप एक नवीनतम तकनीक वाला वाटर पंपिंग सिस्टम है जो पीने के पानी, पशुओं के लिए पानी, सिंचाई  आदि की आपूर्ति के लिए उपयोगी है.

यह 2 एचपी का सोलर वाटर पंप सौर पैनलों द्वारा उत्पन्न सौर ऊर्जा पर काम करता है.

यह पंप सूर्य से आने वाला विकिरण सौर पैनल से टकराता है जो सौर पंप नियंत्रक के माध्यम से मोटर पंप सेट को चलाने के लिए सौर ऊर्जा में बदल जाता है.

एचपी सौर पंपिंग प्रणाली खुले कुओं, बोरवेल, तालाबों आदि से पानी खींचता है.


 
यदि आप यह इस्तेमाल करते हैं तो बिजली की मांग के बिना पूरे वर्ष पानी की आपूर्ति की जा सकती है.

इसके अलावा आप 2 एचपी के सौर जल पंप पर निर्भर होकर बहु-फसलें  भी उगा सकते हैं.

PM Kisan: किसानों को डायरेक्ट आर्थिक मदद की है ये स्कीम है, जानें क्या है योग्यता

2 एचपी सौर जल पंप के फायदे 


किफायती : यह बिजली बचाता है और बिजली के बिल को कम करता है. यह एक ऐसे ईंधन पर काम करता है जो मुफ़्त है और बहुत कम रखरखाव लागत की मांग करता है.

विश्वसनीय : सौर जल पंपों को कम रखरखाव की आवश्यकता होती है और इनके पास एक लंबा जीवन होता है. आपके खेतों में पानी की आपूर्ति के लिए 2 एचपी का पानी पंप 20 साल तक काम कर सकता है.

ग्रिड इंडिपेंडेंट : सोलर वाटर पंप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह ग्रिड बिजली पर आपकी निर्भरता को कम करता है. सोलर पंप से ग्रिड लाने के लिए पूरी रात जगे रहने की जरूरत नहीं है.

PM Kisan: पीएम किसान योजना में हुआ बदलाव! अब नहीं मिलेगी ये बड़ी सुविधा, सभी किसानों पर पड़ेगा असर

वा मोटर एंड पंप 


वारी सोलर ग्रुप, इंस्ट्रुमेंटेशन और एनर्जी स्टोरेज में भारत के सबसे तेजी से बढ़ते समूह में से एक है. वारी समूह 1989 में शुरू किया गया था और 68 से अधिक देशों में मौजूद है. वा पंप्स विभिन्न अनुप्रयोगों के अधीन अत्याधुनिक पंप प्रौद्योगिकी प्रदान करने का प्रयास करता है और यह विश्व प्रसिद्ध वारी समूह का एक प्रभाग है.


कैसे और कहां से खरीदें ये सोलर पंप 


यदि आप भी 2 एचपी सौर जल पंप खरीदना चाहते हैं तो आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट waamotors@waamotors.com पर जा सकते हैं.