Share Market : अरे बाप रे! 3800% बढ़ा इस कंपनी का मुनाफा, शेयर जा सकते हैं 2800 रुपए के पार

2022 तिमाही में इस कंपनी के सालाना आधार पर टाइटन के मुनाफे में 3825% का उछाल देखने को मिला है। एक्सपर्ट का कहना है इस कंपनी के शेयर 2800 रुपये तक जा सकते हैं। जून तिमाही में इसका प्रोफिट 785 करोड़ रुपये रहा है। जानिए पूरी रिपोर्ट।
 
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : अप्रैल-जून 2022 तिमाही के नतीजों के बाद मार्केट एक्सपर्ट टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों पर बुलिश हो गए हैं। 
जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर टाइटन के मुनाफे में 3825 पर्सेंट का उछाल आया है। एक्सपर्ट का कहना है कि टाइटन के शेयर 2800 रुपये तक जा सकते हैं। जून 2022 तिमाही में टाइटन का नेट प्रॉफिट 3825 पर्सेंट बढ़कर 785 करोड़ रुपये था।

एक साल पहले की समान अवधि में टाइटन को 20 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। टाइटन के शेयर 8 अगस्त 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2445.75 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 


ये खबर भी पढ़ें : Stock Market : बिग बुल के इस शेयर पर बनाए रखें नजर, एकदम से पकड़ेगा रफ्तार

 
2800 रुपये का Target प्राइस मिला


घरेलू ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने टाइटन कंपनी का टारगेट प्राइस अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए अब 2607 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। पहले, टाइटन के शेयरों का टारगेट प्राइस 2520 रुपये था।

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मार्केट शेयर गेन, मजबूत बैलेंस शीट, फ्रेंचाइची बेस्ड मॉडल और स्ट्रॉन्ग ब्रांड को देखते हुए टाइटन के शेयरों पर हमारा नजरिया पॉजिटिव है। ICICI सिक्योरिटीज ने टाइटन के शेयरों को 2800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यानी, करेंट मार्केट प्राइस से टाइटन के शेयरों में करीब 14 पर्सेंट का उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज हाउस ने टाइटन के शेयरों पर बाय रेटिंग बनाए रखी है। यह बात बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में कही गई है।


ये खबर भी पढ़ें : Stock Market : इस शेयर का मार्केट में तहलका! एक लाख को बना दिया 1.19 करोड़ रुवए

झुनझुनवाला की कंपनी में 5% से ज्यादा की हिस्सेदारी


मार्च 2022 तिमाही में टाइटन का नेट प्रॉफिट करीब 54 पर्सेंट बढ़कर 510 करोड़ रुपये रहा था। वहीं, जून 2022 तिमाही में टाइटन का मुनाफा 785 करोड़ रुपये था।

जून 2022 तिमाही में टाइटन की कंसॉलिडेटेड टोटल इनकम करीब 170 पर्सेंट बढ़कर 9487 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो कि एक साल पहले की समान अवधि के दौरान 3519 करोड़ रुपये थी। टाइटन में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला की 5 पर्सेंट से ज्यादा हिस्सेदारी है।