share market : अडानी खरीदेंगे ये कंपनी, निवेश का मौका न गंवाएं
share market : रेणुका शुगर के शेयर में पिछले दो दिनों के दौरान तगड़ी उछाल देखने को मिली। गुरुवार को प्रति शेयर के हिसाब से 2.50 रुपये तक की उछाल देखने को मिली। चर्चा है कि अडानी समूह इस कंपनी को खरीदने जा रही है।
HR Breaking News : नई दिल्ली : रेणुका शुगर (Renuka Sugar) के शेयर में पिछले दो दिनों के दौरान तगड़ी उछाल देखने को मिली।
गुरुवार को प्रति शेयर के हिसाब से 2.50 रुपये तक की उछाल देखने को मिली। दोपहर 3 बजे कंपनी के शेयर में अपर सर्किट लग गया था।
जिसके बाद कंपनी के शेयर का भाव 49.50 रुपये प्रति शेयर के लेवल तक पहुंच गए। पिछले दो दिनों में उछाल की वजह से कंपनी के शेयर ने पिछले एक सप्ताह के दौरान 35% का रिटर्न दिया। यानी महज एक सप्ताह में ही निवेशक मालामाल हो गए।
यह भी जानिए
आखिर इस तेजी की वजह है क्या है?
शेयर बाजार से जुड़े एक्सपर्ट के अनुसार रेणुका शुगर के शेयरों में उछाल की वजह है एक खबर। इस बात की चर्चा जोरों पर है कि इस कंपनी को भविष्य में अडानी समूह (Adani Group) खरीद सकती है। वहीं, शेयरों उछाल की बड़ी वजह सरकार की तरफ से इथेनाॅल को बढ़ावा मिलना भी बताया जा रहा है। बता दें, कंपनी की तरफ से इस पूरी डील को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इसके बावूजद कीमतों में उछाल बरकरार है।
रेणुका शुगर के शेयरों में उछाल पर प्राॅफिटमार्ट सिक्योरिटिज के रिसर्च हेड अविनाश कहते हैं, 'कंपनी के शेयरों में उछाल की वजह पूर्वानुमान है। जबकि कंपनी की तरफ से इसको लेकर बयान नहीं दिया है। अगर हम कंपनी के वैल्यूएशन को देखें तो पिछले दो दिनों की उछाल अडानी समूह के टेकओवर के बाद भी अधिक है। ऐसे में मेरी सलाह है निवेशकों की इसमें कोई स्थान लेने के बजाय अन्य सुगर कंपनियों के शेयरों पर फोकस करें।'
SMC ग्लोबल सिक्योरिटीज में रिसर्च सेक्टर के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ जैन कहते हैं, 'भारत सरकार के इथेनाॅल पाॅलिसी आने की वजह से शुगर सेक्टर में लाॅन्ग टर्म इनवेस्टमेंट किया जा सकता है। लेकिन बलरामपुर चीनी, धामपुर शुगर और त्रिवेणी इंजीनियरिंग जैसे शेयरों को खरीदा जा सकता है।'