Sone Ka Bhav अब तो सोना खरीदने में बिल्कुल भी न करें देरी, आई तगड़ी वाली गिरावट

Aaj ka Sone Ka Bhav :  आप अगर सोना या चांदी खरीदना चाहते हैं या फिर इसमें निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। सोने की कीमतों में पिछले दो महीनों की अब तक की सबसे बड़ी गिरावट आ गई है। वहीं चांदी भी लगातार नीचे आती जा रही है। 

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। आज भी सोने की कीमतों ( Sone Ka Bhav ) में गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई दिनों से जारी गिरावट के बाद दिल्ली के सराफा बाजार में आज सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट (gold price in international market) में अमेरिकी डॉलर में तेजी के बीच शुक्रवार को सोने की कीमतों में फिर गिरावट आई है। 

ये भी जानिये : Traffic Rules : 17 लाख वाहन चालकों के लिए खड़ी हो गई मुसीबत, आज से कार्यवाही शुरू


18 karat gold  की कीमत 


18 कैरेट सोने की कीमत (18 carat gold price) अब 37929 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद GST के साथ  39065 रुपये प्रति 10 ग्राम मिलेगा। वहीं ज्वैलर का 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़कर ये 42972 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा। अब 14 कैरेट सोने का रेट 29583 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। GST के साथ ये 30470 रुपये प्रति 10 ग्राम मिलेगा। इस पर 10 पर्सेंट मुनाफा जोड़ लें तो यह 33517 रुपये का पड़ेगा।

ये भी जानिये  मात्र 17 हजार रुपये में घर लाएं Hero की बाइक, फीचर्स दिल जीत लेंगे


22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव (22 carat and 24 carat gold price)


आज 22 कैरेट सोने के भाव (gold price) में 400 रुपये की तेजी दिखाई दी है। वीरवार के 46000 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले कीमत बढ़कर 46400 रुपये पर पहुंच गईं थी। वहीं 24  कैरेट सोने के भाव (24 carat gold rate) की बात करें तो यहां 440 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके बाद सोने की कीमतें 50180 से बढ़कर 50620 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी घटे सोने के रेट


इंटरनेशनल मार्केट (international market gold price) की बात करें तो यहां हाजिर सोना 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 1714.72 डॉलर प्रति औंस पर था। वीरवार को रेट साल भर के अपने सबसे निचले स्तर 1,680.25 डॉलर पर आ गईं थीं। अमेरिकी सोना वायदा 0.1 फीसदी की तेजी के साथ 1714.90 डॉलर प्रति औंस पर था। हाजिर चांदी भी 0.3 प्रतिशत गिरकर 18.78 डॉलर प्रति औंस हो गई। वहीं प्लैटिनम 0.3 प्रतिशत बढ़कर 873.92 डॉलर और पैलेडियम 0.2 प्रतिशत बढ़कर 1,895.86 डॉलर हो गया।

15 दिन पहले 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम थे सोने के भाव


इस महीने की शुरुआत में सोने का रेट 52 हजार रुपये प्रति  10 ग्राम से अधिक था। दिल्ली (DELHI GOLD PRICES) में 5 जुलाई को सोने का भाव 52,050 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी की कीमत 58,358 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई थी। इसके बाद सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 


कुछ दिनों में ही 48 हजार रुपये का भाव संभव 


IIFL सिक्यॉरिटीज के कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज ने बताया कि सोना बीयर फेज में आ चुका है। ऐसे में जुलाई के अंत या अगस्त (AUGUST) के शुरुआत तक सोना एक बार फिर 48000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। ऐसे में अगर जल्दबाजी न हो तो सोना खरीदने के लिए थोड़ा इंतजार करना ठीक रहेगा। अभी शादी-ब्याह का मौसम नहीं होने से घरेलू बाजार में मांग भी नहीं है। ये भी सोने की कीमत को कम करने का काम करेगा। 

गोल्ड ज्वैलरी की घटी मांग


भारत में सोने के आभूषणों (Gold Jewelery) की मांग चालू वित्त वर्ष में 5 प्रतिशत घटकर 550 टन रह सकती है। इसकी मुख्य वजह सीमा शुल्क (Custom Duty of gold ) में बढ़ोतरी है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने बुधवार को कहा कि 30 जून को सोने पर सीमा शुल्क को 5 फीसदी बढ़ाकर 12.5 फीसदी किया गया है। इससे चालू वित्त वर्ष में स्वर्ण आभूषणों के खुदरा विक्रेताओं की राजस्व वृद्धि स्थिर रहने की संभावना दिख रही है।