Stock Market: इस शेयर में करेें निवेश, महज 6 महीने में ही दोगुनी मिलेगी रकम
HR Breaking News, New Delhi: स्टॉक मार्केट की उथल-पुथल के बीच के बीच कई ऐसे शेयर हैं जो निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं. आज हम आपको ऐसे शेयर के बारे में बारे में बताने चाहते हैं जो आने वाले 6 महीने में ही आपके पैसे डबल हो जाएंगे. देश में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स(Structural Steel Tubes) की निर्माता कंपनी APL Apollo Tubes के स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट आश्वस्त नजर आ रहे हैं. टेक्निकल स्टॉक रिकमंडेशंस में वेंचुरा सिक्योरिटीज में टेक्निकल रिसर्च के प्रेसिडेंट भरत गाला को उम्मीद है कि अगले 6 माह में कंपनी का स्टॉक 1700-2000 रुपए तक के भाव तक जाएगा. वर्तमान में जो स्टॉक का भाव है, उस लिहाज से 50 फीसदी की तेजी आएगी. एक्सपर्ट ने स्टॉक पर दांव लगाने की सलाह दी है और साथ ही डीप की स्थिति में खरीदने पर जोर दिया है.
इसे भी देखें : 1 महीने में पैसे को डबल कर रहे ये शेयर, निवेशक हो गए मालामाल
क्या है स्टॉक का भाव
शुक्रवार को कारोबार के अंत में स्टॉक का भाव 1063.00 रुपए था, जो एक दिन पहले के मुकाबले 1.64% की बढ़त के साथ बंद हुआ है. 16 अगस्त को स्टॉक का भाव 1,146.25 रुपए था, जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है. वहीं, कंपनी का मार्केट कैपिटल 26,604.82 करोड़ रुपए है.
और देखें : Zomato के शेयर में आने वाली है 19 फीसदी गिरावट, जानें क्या करें निवेशक
स्टॉक का परफॉर्मेंस: स्टॉक ने सितंबर 2021 से जुलाई 2022 के बीच 750 रुपए से 1,000 रुपए के बीच कारोबार किया. हालांकि, बीते एक महीने में 20 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है. आपको बता दें कि एपीएल अपोलो ट्यूब्स भारत में स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब्स का सबसे बड़ा उत्पादक है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक गैल्वेनाइज्ड ट्यूब और स्ट्रक्चरल स्टील ट्यूब की 1,100 से अधिक किस्मों का उत्पाद करती है.