Stock Market News : शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट, इन बड़े शेयर्स ने निवेशकों को किया कंगाल

Stock Market Closing : शेयर बाजार में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन जबरदस्त गिरावट दिखी. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी फिसलकर 51,822.53 के लेवल पर बंद हुआ है।
 

HR Breaking News : नई दिल्ली : Stock Market Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों के बीच शेयर बाजार एक बार फिर गिर गया. शेयर बाजार में दिन भर बिकवाली छाई रही।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निवेशकों की 2 दिन की कमाई को आज बड़ा झटका लगा है. आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 51900 के नीचे बंद हुआ है।


ये खबर भी पढ़ें : 1 रुपये से भी कम का था अडानी का यह शेयर, अब 1 लाख के बना दिए 37 करोड़ रुपये 


सेंसेक्स-निफ्टी में बड़ी गिरावट!

आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 फीसदी फिसलकर 51,822.53 के लेवल पर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी इंडेक्स 225.50 अंक यानी 1.44 फीसदी लुढ़क कर 15,413.30 के लेवल पर बंद हुआ है।


ये खबर भी पढ़ें : इस IPO में पैसे लगाने वाले हुए मालामाल, शेयर हो गए पांच गुना, खरीदने का अब भी शानदार मौका

 
इन शेयर्स में रही तेजी


आज ट्रेडिंग सेशन में 30 में से सिर्फ 2 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. इसमें आईटीसी के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं आर इसके साथ ही आज पॉवर ग्रिड में भी तेजी रही है।
28 कंपनियों के शेयर्स लाल निशान पर हुए बंद 

आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स के टॉप-30 में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज का टॉप लूजर्स स्टॉक टाटा स्टील रहा. इसके शेयर्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही है. कंपनी के स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा टूटे हैं।

इसके अलावा विप्रो, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टेक महिद्रा, आईटीसी, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, एलटी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, सन फार्मा, इंफोसिस, एसबीआई, अल्ट्रा केमिकल, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एशियन पेंट्स, एचयूएल, डॉ रेड्डी और मारुति के शेयर्स में भी बिकवाली छाई रही।

बाजार में सुबह से रही सुस्ती 

बुधवार की सुबह ही बाजार में सुस्‍ती द‍िखाई दी. 30 अंक वाले सेंसेक्‍स और 50 अंक वाले न‍िफ्टी ने कारोबार की शुरुआत ही ग‍िरावट के साथ की. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्‍स 345.71 अंक टूटकर 52,186.36 पर खुला. वहीं, न‍िफ्टी लाल न‍िशान के साथ 15,545.65 के स्‍तर पर खुला. जबकि प्रीओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 7 शेयर ही हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए।


एलआईसी के शेयर की स्थिति 

एलआईसी के शेयर में आज 22 जून को फिर तेजी दिखी है. आज एलआईसी के शेयर 2.10यानी 0.32% की बढ़त हुई है और यह 667.30 रुपये पर पहुंच गया है।