Tata Motors बहुत जल्द पॉपुलर कार Altroz का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च करने वाली है,जानिए शुरुआती कीमत
मार्केट में जहां मुकाबले की ज्यादातर कारें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ चुकी हैं वहीं TATA Motors इस रेस में अब तक कुछ पिछड़ती नजर आ रही थी, लेकिन अब कंपनी ने मुकाबले में बराबरी से खड़ा होने की तैयारियां पूरी कर ली हैं.
इस कार ने लॉन्च होते ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में गर्मी बढ़ा दी थी और देश में इसे ग्राहकों की बहुत अच्छी प्रतिक्रिया अब भी मिल रही है. यही वजह है कि कंपनी बहुत जल्द मार्केट में Altroz Automatic लॉन्च करने वाली है.
सिर्फ पेट्रोल इंजन में ऑटो गियरबॉक्स
टाटा अल्ट्रोज (Tata Motors) ऑटोमैटिक को टेस्टिंग के दौरान हाल में देखा गया है और ये कार अपने अंतिम पड़ाव में नजर आई है. टाटा इस प्रीमियम हैचबैक के सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाने वाला है, वहीं संभवतः डीजल वेरिएंट के साथ ये ट्रांसमिशन उपलब्ध नहीं कराया जाएगा.
Affordable Cars : भारत में अभी भी सेल हो रही हैं ये 5 किफायती नई कारें…
कंपनी ने अब आधिकारिक तौर पर अल्ट्रोज ऑटोमैटिक (Altroz Automatic) का टीजर जारी कर दिया है जिससे साफ होता है कि आने वाले कुछ ही दिनों में टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस कार को भारत में लॉन्च करेगी.
अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये
अल्ट्रोज ऑटोमैटिक (Altroz Automatic) की अनुमानित कीमत 7 लाख रुपये है. पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अल्ट्रोज प्रीमियम हैचबैक को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में लॉन्च किया है और फिलहाल ये दोनों इंजन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेचे जा रहे हैं.
ये 5-स्पीड गियरबॉक्स है जिसका साथ देने के लिए कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाने वाला है. कार के साथ पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों को टर्बो यूनिट के साथ भी मुहैया कराया जा रहा है.
शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख
अनुमान है कि कंपनी कार के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स उपलब्ध कराने वाली है. मुकाबले की ह्यून्दे i20 ऑटोमैटिक, फोक्सवैगन पोलो औैर मारुति सुजुकी बलेनो सीवीटी पहले से इस ट्रांसमिशन के साथ बेची जा रही हैं. टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 9.69 लाख रुपये तक जाती है.