LIC की ये पॉलिसी कर देगी मालामाल, हर माह मिलेंगे इतने रुपये
HR Breaking News (नई दिल्ली) Indian life भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने लोगों की फाइनेंशियल जरूरतों (Financial Needs) को ध्यान में रखने के साथ 1 जुलाई, 2021 को सरल पेंशन योजना को लॉन्च कर दिया गया था। इस पॉलिसी की सबसे खास बात ये मानी जाती है कि इसमें आप सिर्फ एक बार प्रीमियम देकर हर महीने फिक्स्ड इनकम (Fixed income) पाना काफी आसान हो गया है।
ये भी जानिए : LIC New Policy : एलआईसी ने शुरू की नई पॉलिसी, टेंशन खत्म! अब होगी रेगुलर कमाई
इस स्कीम में पॉलिसी शुरू होने की तारीख से छह महीने के बाद किसी भी समय आप लोन लेने के बाद फायदा ले सकते हैं। इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदना काफी आसान हो जाता है।
एलआईसी की सरल पेंशन योजना पॉलिसीधारक को 12,000 रुपये की मासिक पेंशन मिलना शुरु हो जाता है। इस प्लान के तहत मिनियम एन्यूटि 12,000 रुपये प्रति वर्ष हो गया है। न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिकी मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करना होता है।
दूसरा विकल्प पॉलिसी होल्डर को जीवन भर पेंशन मिलना शुरु हो जाती है। उसकी मौत के बाद पति और पत्नी को जीवन भर पेंशन मिलेगी। लास्ट सर्वाइवर की मौत के बाद 100 फीसदी सम अश्योर्ड नॉमिनी को वापस किया जाना अहम होता है।
ये भी जानिए : LIC पॉलिसी धारकों को हर माह मिलेंगे 12000 हजार रुपये
इस प्लान के तहत देखा जाए तो अगर आपको मंथली पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो कम से कम 1 हजार रुपये हर मंथ जमा करना जरुरी माना जाता है। उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम एक महीने में 3000 का निवेश करना अहम होता है। LIC की इस स्कीम के तहत पॉलिसीधारक के पास एकमुश्त राशि के भुगतान पर देखा जाए तो उपलब्ध विकल्पों में से एन्युटी चुनने का विकल्प दिया जा रहा है।