6 रुपये के इस शेयर ने छह महीने में बना दिया 1.74 करोड़, जानिये कौनसी कंपनी का है शेयर

Multibagger penny stock return: आज हम आपको ऐसे मल्टीबैगर शेयर (Multibagger share) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों को सिर्फ 6 महीने में करोड़पति बनाने का काम किया है।  

 

HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)।  आज हम आपको ऐसे मल्टीबैगर शेयर (Multibagger share) के बारे में बता रहे हैं जिसने अपने निवेशकों (investors) को सिर्फ 6 महीने में करोड़पति बनाने का काम किया है। 

ये भी जानें LIC सुपरहिट स्कीम, 40 की उम्र में मिलेगी 50 हजार तक पेंशन, बस करना होगा छोटा से निवेश

इस स्टॉक ने पिछले छह महीने  में 17,363 पर्सेंट से ज्यादा का जबरदस्त रिटर्न (Stock return) दिया है। इस शेयर का नाम है-एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड ( Sel Manufacturing Company Ltd)। 

छह महीने पहले 6 रुपये थी कीमत


यह मल्टीबैगर स्टॉक (multibagger stock) 8 नवंबर 2021 को BSE पर 6.68 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। छह महीने बाद अब इस स्टॉक की कीमत 1,166.55 रुपये हो गई है। इस दौरान इस शेयर (share) ने अपने निवेशकों को 17,363.32 पर्सेंट का छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। इस साल 2022 में यह शेयर 39.50 रुपये (3 जनवरी 2022) से बढ़कर 1,166.55 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान इस शेयर ने 2,853.29 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।


एक महीने में यह शेयर 114.18 फीसदी का रिटर्न दिया है। 7 अप्रैल 2022 को इस शेयर की कीमत 544.65 रुपये थी। वहीं, पिछले पांच कारोबारी सत्र में यह शेयर 9% भागा है।

ये भी जानें LIC सुपरहिट स्कीम, 40 की उम्र में मिलेगी 50 हजार तक पेंशन, बस करना होगा छोटा से निवेश


निवेशकों को 1 करोड़ का फायदा


Sel Manufacturing Company Ltd के शेयर प्राइस हिस्ट्री (share price history) पैटर्न के मुताबिक,  अगर किसी निवेशक ने छह माह पहले स्टॉक (stock) में एक लाख रुपये का निवेश किया था तो उसकी रकम आज 1.74 करोड़ रुपये हो गई होती। 


वहीं, इस साल अगर किसी निवेशक (investor) ने 39.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह रकम 29.53 लाख रुपये हो जाती। एक महीने पहले अगर किसी ने 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज यह राशि 2.14 लाख रुपये होती। यानी डबल होता है फायदा।