इस 8 रुपये से कम के शेयर ने निवेशकों को बना दिया करोड़पति

शेयर बाजार (Share Market) यानी एक ऐसी जगह जहां रिस्क हमेशा बना रहता है। लेकिन अगर आपने सोच-समझकर निवेश किया है तो खराब समय में भी अपने स्टाॅक पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। कहा जाता है कि सब्र का फल मीठा होता है।
 

HR Breaking News : नई दिल्लीः स्टाॅक मार्केट (stock market) के मामले में यह कहावत बिलकुल फिट बैठती है। इसका एक बड़ा उदाहरण Radico Khaitan है।

कभी 7.60 रुपये के लेवल पर बिकने वाले इस कंपनी के शेयर का भाव बढ़कर 826 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यानी करीब 10,700% की उछाल इस कंपनी के शेयरों में देखने को मिली।


क्या है कंपनी के शेयर का इतिहास?


इस साल स्टाॅक मार्केट (stock market) में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है इस मुश्किल समय में इस शेयर पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।

wheat stock खेत से निकलने के बाद कहां गया गेहूं, चेक करेंगे अधिकारी

इस साल अभी तक इस कंपनी के शेयरों में 35% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि बीते 6 महीने पर नजर दौड़ाने पर पता चलता है कंपनी के शेयर का भाव 27% तक बढ़ गया है।


अगर हम पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी के शेयर का भाव 610 रुपये के लेवल से 826 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। वहीं, पांच साल पहले इस कंपनी के शेयर का भाव 123 रुपये पर था।

wheat stock खेत से निकलने के बाद कहां गया गेहूं, चेक करेंगे अधिकारी

यानी इन पांच सालों में कंपनी के शेयर का भाव 560% ऊपर चढ़ गया। NSE में 20 जून 2003 को कंपनी के एक शेयर की कीमत 7.62 रुपये थी। जोकि 27 मई 2022 को बढ़कर 826 रुपये हो गई।


कितना मिला रिटर्न


अगर इस साल के शुरुआत में किसी ने एक लाख का निवेश किया होगा तो आज वह घटकर 65,000 हो गया है। लेकिन 6 महीने पहले निवेश किया गया 1 लाख आज बढ़कर 1,35,000 हो गया है। जबकि पांच साल पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश 6.60 लाख रुपये हो गया है।

wheat stock खेत से निकलने के बाद कहां गया गेहूं, चेक करेंगे अधिकारी


जब इस शेयर की कीमत 7.62 रुपये थी तब जिस किसी निवेशक ने एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो वह आज बढ़कर करोड़पति हो गया होगा। आज 19 साल बाद उस निवेशक एक लाख रुपये पर रिटर्न 1.08 करोड़ रुपये हो गया है।