ये शेयर अपके 1 लाख को बना देगा 13 लाख बन जाओगे करोड़पति

Oriental Bell Share Price : अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे  है तो ये खबर आपके लिए ही है आप ये सोच कर परेशान है की किस शेयर में पैसा (money in stock)निवेश करू तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है अगर आप इस शयर में अपना पैसे शेयर(money in stock) करेंगे तो आप मालामाल हो जाएंगे। इस खबर से जुड़ी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।

 

HR Breaking News (ब्यूरो)शेयर बाजार (Share Market) में बहुत सावधानी के साथ निवेश करना चाहिए। अगर आपने सभी पहलुओं पर ध्यान दिया है तब अपने निवेश पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। मुश्किल दौर(bumpy ride) में भी ऐसे स्टाॅक अच्छा रिटर्न देकर जाते हैं। ओरिएंटल बेल के शेयर इसका अच्छा उदाहण हैं। ओरिएंटल बेल (Oriental Bell Share Price) के शेयरों की कीमतों में पिछले दो साल के दौरान तेज उछाल देखने को मिली है। इस दौरान ओरिएंटल बेल (Oriental Bell )के शेयर ने निवेशकों को 1200 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

ये भी जानिए : Business Tips : अपने स्मार्टफोन से ऐसे कमाएं लाखों रुपए, सीखें आसान बिजनेस टिप्स


क्या है ओरिएंटल बेल के शेयर का इतिहास 

पिछले एक साल के दौरान इस शेयर के शानदार प्रदर्शन ने इसे मल्टीबैगर की लिस्ट में शामिल करा दिया। बीते कुछ सत्रों में भी इस स्टाॅक ने निवेशकों को निराश नहीं किया। पिछले सप्ताह ओरिएंटल के शेयरों की कीमतों में 20% की उछाल देखने को मिली। जबकि इस साल अभी तक यह स्टाॅक 343 रुपये के लेवल से 707 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है। यानी 2022 में इस स्टाॅक की कीमतों में 105% की उछाल आई है। 


29 मई 2020 को NSE में यह स्टाॅक 53.75 रुपये पर बंद हुआ था। जोकि अब 707 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। यानी पिछले दो साल 13 गुना स्टाॅक की कीमतों में उछाल देखने को मिली। 


1 लाख रुपये के निवेश पर मिला कितना रिटर्न? 

ये भी जानिए : शुरू करें ये बिजनेस हो जाएंगे मालामाल, सरकार भी कर रही मदद

अगर किसी निवेशक ने पिछले सप्ताह ही इस स्टाॅक पर दांव लगाया होगा तो उसके एक लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.20 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, इस साल की शुरुआत में इस स्टाॅक पर भरोसा जताने वाले लोगों का एक लाख रुपये 2.05 लाख रुपये हो गया होगा। ठीक इसी तरह दो साल पहले जिस किसी निवेशक को ओरिएंटल बेल के शेयरों पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा। उसका रिटर्न बढ़कर 13 लाख रुपये हो गया होगा।