Top 10 Safe Cars: भारत की ये दस कार है सबसे सुरक्षित, देखिए पूरी लिस्ट

Safest Cars In India: कोई भी व्यक्ति जब कोई कार खरीदें तो उसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के अलावा उसके सेफ्टी रेटिंग स्कोर को भी जरूर कंसीडर करना चाहिए.
 

Top 10 Safest Cars In India: कोई भी व्यक्ति जब कोई कार खरीदें तो उसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के अलावा उसके सेफ्टी रेटिंग स्कोर को भी जरूर कंसीडर करना चाहिए क्योंकि जब आप कार में चलते हैं तो आपकी सुरक्षा भी एक बड़ा मुद्दा होती है.

 

अगर कार की सेफ्टी रेटिंग खराब है तो यह आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. ऐसे में एक सुरक्षित यात्रा और सुरक्षित सफर के लिए आपको एक ऐसी कार खरीदने की जरूरत है, जो परफेक्ट सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हो.

आसान शब्दों में कहें कि जो कार बहुत ज्यादा सुरक्षित हो, वह कार खरीदने की कोशिश करनी चाहिए. कार के सुरक्षित होने से मतलब है कि अगर सड़क पर चलते हुए कोई हादसा हो जाए तो कार के अंदर बैठा हुआ व्यक्ति उस हादसे के दौरान कितना सुरक्षित होगा या उसकी जान को कितना खतरा होगा. अगर कार ज्यादा सुरक्षित है तो कार में बैठे व्यक्ति की जान को कम खतरा होगा.

ऐसे में आज हम आपके लिए भारतीय कार बाजार में मौजूद 10 सबसे सुरक्षित कारों की एक लिस्ट तैयार की है. ग्लोबल एनसीएपी ने इन कारों का क्रैश टेस्ट किया था, जिनके आधार पर इन्हें सेफ्टी रेटिंग दी गई है.

सबसे सुरक्षित कारें

Mahindra XUV700- 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 4-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग


 

Tata Punch- 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 4-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग


Mahindra XUV300- 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 4-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग


 

Tata Altroz- 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग


 

Tata Nexon- 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग


 

Mahindra Thar- एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-4 स्टार रेटिंग


 

Honda City (4th Gen)- एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-4 स्टार रेटिंग


Tata Tigor EV- एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 4-4 स्टार रेटिंग


 

Tata Tiago- 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग


 

Honda Jazz- 4-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग और 3-स्टार चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग