Train Ticket Cancellation: रेलवे के नए नियम के तहत, जानिए कितना मिलेगा टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड

Indian Railways, Ticket Cancellation Rules: भारतीय रेल (Indian Rail) से हर रोज बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, इसलिए जरूरी है कि यात्रियों को रेलवे के नियमों की जानकारी हो. कई बार ऐसा होता है कि नियमों की जानकारी के अभाव में यात्रियों को नुकसान उठाना पड़ता है. आज हम आपको रेलवे के ऐसे ही एक नियम के बारे में बता रहे हैं.
 

HR Breaking News (नई दिल्ली) :  रेलवे में यात्रा के लिए टिकट बुकिंग (ticket booking) बेहद जरूरी है. हम अक्सर यात्रा से पहले एडवांस में टिकट बुक करा लेते हैं, लेकिन कई कारणों से हमें यात्रा कैंसल करनी पड़ती है. टिकट कैंसिल से जुड़े कई नियम होते हैं. इन नियमों की जानकारी यात्रियों को होना बेहद जरूरी है.  


आपको पता होना चाहिए कि टिकट कैंसिल (ticket cancellation) करने पर आपको कितना कैंसिलेशन चार्ज देना पड़ता है. अगर आप को इन नियमों का पता होगा तो आपको टिकट कैंसिल (ticket cancellation) कराने पर रिफंड मिलेगा और आप नुकसान से बच सकेंगे. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में.  

Indian Railways: अब राजधानी, दुरंतो, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में लगेगा कम किराया, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला


RAC और वेटलिस्ट टिकट रिफंड


कई बार ऐसा होता है कि चार्ट बनने के बाद भी आपका टिकट RAC और वेटिंग लिस्ट में रहता है. ऐसे में अगर आप टिकट कैंसिल करते हैं तो ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम (scheduled departure time) से 30 मिनट पहले अपना टिकट कैंसिल कराते हैं तो स्लीपर क्लास में 60 रुपये कैंसिलेशन चार्ज लगेगा. जबकि एसी क्लास में 65 रुपये की कटौती होगी और बाकी की धनराशि आपको वापस मिल जाएगी.


कंफर्म टिकट कैंसिल करने पर लगता है कितना चार्ज(How much is the charge for canceling a confirmed ticket)


ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 48 घंटे पहले जनरल क्लास (2S) में 60 रुपये प्रति यात्री कैंसिलेशन चार्ज देना होगा. वहीं, स्लीपर क्लास में 120 रुपये की कटौती होगी. जबकि एसी चेयर कार और थर्ड एसी में 180 रुपये का चार्ज काटा जाएगा. सेकंड एसी में 200 रुपये,  फर्स्ट एसी और एग्जीक्यूटिव क्लास(executive class) में 240 रुपये की कटौती की जाएगी. साथ ही इस पर जीएसटी भी लगेगा.

Indian Railways: अब राजधानी, दुरंतो, शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों में लगेगा कम किराया, रेलवे ने लिया बड़ा फैसला


अगर आप डिपार्चर टाइम से 12 घंटे पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो टिकट की धनराशि की 25 प्रतिशत कटौती की जाती है. वहीं, ट्रेन के डिपार्चर टाइम से 4 घंटे के पहले और 12 घंटे के बीच में अगर आप टिकट कैंसिल कराते हैं तो आपके टिकट का आधा पैसा कट जाता है.

लेकिन, अगर आप ट्रेन के शेड्यूल डिपार्चर टाइम से 4 घंटे पहले तक टिकट कैंसिल नहीं करा पाए. तो इसके बाद आपको रिफंड का एक भी पैसा वापस नहीं मिलेगा.