सोना खरीदने का जबरदस्त मौका , आज फिर दर्ज की गई गिरावट

Gold Price Today  आज मेरठ सराफा बाजार में सोना चांदी (gold Silver) के दाम स्थिर हैं। यानी आज सोना चांदी (gold Silver) की कीमत में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं हुआ है।
 

HR Breaking News : नई दिल्लीः जबकि पिछले पिछले दस दिन से सोना और चांदी (gold Silver) कीमतों में प्रतिदिन बदलाव हो रहा था।


मेरठ सराफा बाजार में आज रविवार को 24 कैरेट सोने का दाम 51,740 रुपये प्रति दस ग्राम है। जबकि 99 प्रतिशत शुद्ध चांदी का भाव आज रविवार को 63,020 रुपये प्रति किग्रा है।


पिछले दस दिनों में सोना चांदी (gold Silver) के दाम की बात करें तो चांदी जहां 11 मई को मेरठ के सराफा बाजार में 900 रुपये कम होकर 62,050 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई थी।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


वहीं यह आज 22 मई को 63,020 रुपये प्रति किग्रा पर है। यानी दस दिन में चांदी के दाम में करीब एक हजार रुपये का अंतर आया है। हालांकि इसके बीच भी चांदी के दामों में बदलाव होते रहे।


वहीं बात सोने की करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 11 मई को 390 रुपये की गिरावट के साथ 51,780 रुपये पर खुला थी। वहीं आज 22 मई को 24 कैरेट सोने का भाव 51740 रुपये पर पहुंच गया है।


यानी सोने की कीमत में मात्र 40 रुपये का अंतर आया है। जबकि चांदी की कीमत में करीब एक हजार रुपये का अंतर दिखाई दिया है। सोना चांदी के दामों में मई के शुरूआती दिनों से ही अंतर आ रहा है।

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


प्रतिदिन दोनों धातुओं के दाम घट और बढ़ रहे है। पिछले दस दिन में अगर देखे तो सोने की कीमत में चार बार बढ़ोत्तरी हुई। जबकि चार बार ही कीमतें नीचे गिरी।

  • 20 मई 2022 ₹51,740 ₹+330.00
  • 19 मई 2022 ₹51,410 ₹+50.00
  • 18 मई 2022 ₹51,360 ₹-80.00
  • 17 मई 2022 ₹51,440 ₹+390.00
  • 16 मई 2022 ₹51,050 ₹-310.00
  • 15 मई 2022 ₹51,360 ₹+0.00
  • 14 मई 2022 ₹51,360 ₹+0.00
  • 13 मई 2022 ₹51,360 ₹-670.00
  • 12 मई 2022 ₹52,030 ₹+250.00
  • 11 मई 2022 ₹51,780 ₹-390.00

Gold price Hike : सोना-चांदी के दामों में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट, चेक करें ताजा भाव


इन दस दिनों में सोने के दाम सबसे अधिक 13 मई को कम हुए जब इसके भाव 670 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर गए। जबकि सबसे अधिक कीमत इन दस दिनों में 330 रुपये प्रति दस ग्राम 20 मई को बढ़ी थीं। उसके बाद से आज 22 मई यानी रविवार तक मेरठ सराफा बाजार में कीमतें स्थिर हैं।