वाह जी वाह SIP हो तो ऐसा... 10,000 हजार को बना दिया 17.58 लाख

Mutual fund calculator: अगर किसी निवेशक लंबे समय के लिए निवेश करने की सोच रहे हैं तो उन्हें स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड (small cap mutual fund) में निवेश करने की सलाह दी जाती है।
 

HR Breaking News : नई दिल्लीः वैल्यू रिसर्च (value research) सुझाव के अनुसार, ऐसे स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड (Small cap mutual fund) निवेशकों निवेश नहीं करना चाहिए, जिसकी समय सीमा 7 साल से कम है।

वहीं, अगर किसी निवेशक का निवेश टारगेट 7 साल या उससे अधिक का है तो स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड (small cap mutual fund)  निवेश के लिए एक शानदार इक्विटी विकल्प हो सकता है।

इसका बेहतर उदाहरण निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund) है जिसके ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। पिछले सात साल में इस योजना में ₹10,000 मंथली एसआईपी (SIP) का निवेश ₹17.58 लाख हो गया है।

Mutual Funds : म्यूचुअल फंड की तरफ बढ़ा निवेशकों का आकर्षण, जानिए क्या है ट्रेंड


म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर


पिछले 3 साल में इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड (small cap mutual fund)  एसआईपी ने लगभग 24.70 प्रतिशत का सालाना रिटर्न (Mutual fund return) और लगभग 94 प्रतिशत टोटल रिटर्न दिया है।

इस अवधि में सालाना कैटेगरी रिटर्न करीब 22 फीसदी है। पिछले 5 सालों में इस फंड ने 17.45 सालाना रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में इसका कुल रिटर्न 123.68 फीसदी रहा है।

इस अवधि में कैटेगरी रिटर्न 13.60 फीसदी रहा है। इसी तरह, 16 सितंबर 2010 को अपनी स्थापना के बाद से इस म्यूचुअल फंड योजना ने लगभग 20 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में इसका टोटल रिटर्न 750 प्रतिशत से अधिक है।

Mutual Funds : म्यूचुअल फंड की तरफ बढ़ा निवेशकों का आकर्षण, जानिए क्या है ट्रेंड


SIP कैलकुलेटर


अगर किसी निवेशक ने तीन साल पहले इस योजना में ₹10,000 प्रति माह SIP मोड में निवेश किया होता, तो यह इस अवधि में ₹5.86 लाख हो जाता।

अगर निवेशक ने 5 साल पहले ₹10,000 मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो यह आज ₹10.49 लाख हो गया होता। इसी तरह, अगर किसी निवेशक ने 7 साल पहले इस स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान में ₹10,000 मासिक एसआईपी शुरू किया होता, तो यह आज ₹17.58 लाख हो जाता।

Mutual Funds : म्यूचुअल फंड की तरफ बढ़ा निवेशकों का आकर्षण, जानिए क्या है ट्रेंड


इन फंड्स ने दिए शानदार रिटर्न


निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान, एसबीआई स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान, एक्सिस स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान, कोटक स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान और केनरा रोबेको स्मॉल कैप फंड - डायरेक्ट प्लान समेत अन्य स्मॉल-कैप म्यूचुअल फंड प्लान हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।