ATM charges hiked : 1 तारीख से ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, RBI ने दी मंजूरी, अब इतना लगेगा चार्ज

ATM cash withdrawal : हर महीने की शुरुआत में ही देशभर में कई नियमों को बदला जाता है। इस बार भी सरकार एटीएम से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव करने वाली है। आरबीआई ने हाल ही में एटीएम (ATM withdrawal charges) यूजेज चार्चेज में बदलाव कर दिया है। अब ग्राहकों के लिए एटीएम से पैसा निकलवाना और भी पहंगा पड़ने वाला है। आरबीआई के ये नियम 1 तरीख से लागू कर दिये जाएंगे। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल। 

 

HR Breaking News - (ATM withdrawal charges)। आज के डिजिटल पेमेंट के इस दौर में भी अधिकतर लोग कैश में ट्रानजेक्शन करते है। कैश में ट्रानजेक्शन करते समय आपको बैंक या फिर एटीएम (charge on ATM transaction) से पैसे निकलवाने पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी एटीएम से पैसे निकलवाते हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। हाल ही में आरबीआई (RBI interchange fee) ने एटीएम से पैसे निकलवाने के नियमों में बदलाव कर दिया है। अब लोगों के लिए एटीएम से पैसो को निकलना महंगा पड़ने वाला है। खबर में जानिये एटीएम से जुड़ी इस जानकारी के बारे में। 

अब एटीएम ट्रांनजेक्शन पर देना होगा इतना चार्ज-


एटीएम से पैसे निकालने पर आपको चार्ज का भुगतान करना होता है। हालांकि ये चार्ज मंथली लिमिट के खत्म होने के बाद कार्ड का यूज करने लग जाते हैं। एटीएम (ATM Interchange Fees) से फ्री निकासी की मंथली लिमिट खत्म होने के बाद पैसों को निकालने पर 1 मई से बैंक अपने ग्राहकों हर अतिरिक्त ट्रांजेक्शन पर 23 रुपये का चार्ज लगाएगा। इसी शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI New rule) ने बैंकों (Latest bank update) को एटीएम से पैसा निकालने पर वसूले जाने वाले चार्ज को दो रुपये बढ़ाकर 23 रुपये प्रति लेनदेन करने की मंजूरी दे दी गई है।


मंथली लिमिट के बाद हर निकासी पर देना होगा इतना चार्ज-


यह चार्ज आपको महीने में फ्री ट्रानजेक्शन (Cash Withdrawal) की लिमिट के खत्म हो जाने के बाद एटीएम से पैसा निकालने पर देना होगा।  ग्राहक अपने बैंक के एटीएम से हर महीने अधिकतम 5 बार फ्री ट्रांजेक्शन (Non-financial transactions) फाइनेंशियल और नॉनफाइनेंशियल ट्रांजेक्शन सहित) के लिए एलिजिबल होते हैं। वहीं महानगरों में वे 3 फ्री ट्रांजेक्शन और अन्य जगहों पर 5 फ्री ट्रांजेक्शन (transaction limit per day) का लाभ उठा सकते हैं। इससे ज्यादा राशि की लेनदेन करने पर बैंक द्वारा आपसे चार्ज को वसूल किया जाता है। 


RBI ने सर्कुलर की मदद से दी जानकारी-


हाल ही में आरबीआई ने सर्कुलर के जरिए जानकारी दी कि फ्री ट्रांजेक्शन (3 free transactions) के अलावा ग्राहक से हर ट्रांजेक्शन पर अधिकतम 23 रुपये का शुल्क को वसूला जा सकता है। यह बदलाव एक मई 2025 के बाद से लागू कर दिये जाएंगे। फिलहाल बैंकों (ATM cash widrawal rules) को ग्राहक द्वारा फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट को खत्म कर देने के बाद हर ट्रांजेक्शन के लिए अधिकतम 21 रुपये चार्ज लेने की अनुमति दी जाती है। आरबीआई ने बताया कि ये निर्देश, यथावश्यक बदलावों के साथ ‘कैश रिसाइक्लर मशीन’ (cash deposit transactions) पर किए गए ट्रांजेक्शन पर भी लागू किये जाने वाले हैं।


एटीएम नेटवर्क द्वारा तय किया जाएगा इंटरचेंज चार्ज-


आरबीआई ने एटीएम लेनदेन के लिए इंटरचेंज चार्ज स्ट्रक्चर (Interchange Charge Structure) को लेकर भी निर्देशों को जारी किया है। सर्कुलर में आरबीआई ने बताया कि एटीएम इंटरचेंज चार्ज को एटीएम नेटवर्क द्वारा तय किया जाता है। सभी केंद्रों में वित्तीय लेनदेन के लिए वर्तमान इंटरचेंज चार्ज प्रति ट्रांजेक्शन (Interchange Charge per transaction) 17 रुपये और गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 6 रुपये को देना होगा। आरबीआई का सर्कुलर सभी कॉमर्शियल बैंकों जैसे ICICI, HDFC, SBI, PNB पर लागू किया जाता है। इसमें आरआरबी, को-ऑपरेटिव बैंक, (Co-operative Bank) अधिकृत एटीएम नेटवर्क ऑपरेटर, कार्ड पेमेंट नेटवर्क ऑपरेटर और एटीएम ऑपरेटर को भी शामिल किया जाता है।