Bank Holiday : अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जानें से पहले जान लें किस किस दिन रहेगी छुट्‌टी

Bank Holiday In April : आरबीआई द्वारा हर माह की शुरुआत में ही छुट्टियों की लिस्ट को जारी किया जाता है। ऐसे में अप्रैल माह के लिए भी बैंक की हॉलीडे लिस्ट को जारी कर दिया गया है। आरबीआई द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल माह में बैंक (Bank holidays In April 2025) लगभग 16 दिन बंद रहने वाले हैं। बाकी के 15 दिन ही बैंकों मे काम होगा। ऐसे में आपको ब्रांच जानें से पहले जान लेना चाहिए कि किस किस दिन बैंक की छुट्टी रहने वाली है। 

 

HR Breaking News - (Bank Holiday list)। अप्रैल महीने की शुरुआत हो गई है। माह की शुरुआत के साथ ही बैंकों की लंबी छुट्टियों की लिस्ट भी सामने आ गई है। अप्रैल में बैंक (Holiday List 2025) की छुट्टियों का भरमार रहने वाला है। 30 दिनों में से 16 दिन तक बैंक में कोई भी काम नहीं होगा।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI update) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, इनमें रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार का अवकाश (Bank holiday) भी शामिल है। ऐसे में बैंक जाने से पहले इस बात के बारे में जानकारी हासिल करना काफी ज्यादा जरूरी  है कि बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

छुट्टियों के बारे में जानकारी लेकर ही जाए बैंक-

अगर आपको बैंकिंग से जुड़ा कोई भी जरूरी काम हैं तो फिर आपको RBI की बैंक हॉलिडे (RBI Bank holiday list) लिस्ट को देखकर ही घर से बहार निकलना चाहिए। क्योंकि कई बार लोग बैंक के काम को करने के लिए घर से निकल तो जाते हैं लेकिन छुट्टी होने की वजह से आपको बैंक (Bank Holidays in April 2025) पर जाने पर वहां पर आपको ताला लटका नजर आ जाता है।

RBI के अनुसार देश के अलग-अलग राज्यों में विभिन्न आयोजनों और पर्वों के चलते कुल 16 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक (RBI latest update) द्वारा हर महीने की शुरुआत में अपनी वेबसाइट पर हॉलिडे लिस्ट को डाल दिया जाता है।

अप्रैल में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक-

1 अप्रैल को आईजोल, रायपुर, शिमला, शिलांग को छोड़कर देश के सभी राज्यों में बंक बंद रहने वाले हैं। 
5 अप्रैल को हैदराबाद में बाबू जगजीवन राम जन्मदिन पर बैंक बंद रहने वाले हैं। 
6 अप्रैल को रविवार की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 
10 अप्रैल को महावीर जयंती के मौके पर अहमदाबाद, कानपुर, दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, जयपुर, नागपुर, भोपाल, रांची, रायपुर, लखनऊ समेत अन्य जगहों में बैंक बंद रहने वाले हैं। 
12 अप्रैल को दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर के बैंकों पर ताले लटके रहेंगे।
13 अप्रैल को रविवार की वजह से देशभर में बैंकों पर ताले लटके रहने वाले हैं। 
14 अप्रैल को डॉ बी आर अंबेडकर जयंती/विशु/बीहू की वजह से शिमला, शिलांग, रायपुर, भोपाल, दिल्ली, ईटानगर, आईजोल को छोड़कर सभी जगह पर बैंक बंद रहने वाले हैं।     
15 अप्रैल को बंगाली नव वर्ष, हिमाचल दिवस पर अगरतला, ईटानगर, कोलकाता, गुवाहाटी, शिमला में बैंक बंद रहने वाले हैं।
16 अप्रैल को बोहाग बीहु की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहने वाले हैं।    
18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की वजह से अगरतला, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला को छोड़कर सभी जगहों पर बैंक बंद रहने वाले हैं।      


20 अप्रैल को रविवार की वजह से देशभर में बैंक बंद रहने वाले हैं।
21 अप्रैल को गरिया पूजा की वजह से अगरतला में बैंक बंद रहने वाले हैं।    
26 अप्रैल को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों पर ताले लटके रहेंगे। 
27 अप्रैल को रविवार की वजह से सप्ताहिक अवकाश रहेगा। 
29 अप्रैल को भगवान परशुराम जयंती की वजह से शिमला में बैंक बंद रहने वालने हैं।
30 अप्रैल को बसव जयंती/अक्षय तृतीये की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं। 

ऑनलाइन चेक कर सकते हैं हॉलिडे लिस्ट-

अगर आप बैंक के लिए घर से निकल रहे हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI holiday list) की बैंक द्वारा जारी की गई हॉलिडे लिस्ट को जरूर से जांचे। केंद्रीय बैंक द्वारा हर महीने में पड़ने वाले बैंक हॉलिडे (Bank Holidays update) और उनके वजह के साथ ही जिन शहरों में ये छुट्टियों को जारी किया जाता है। उनकी पूरी सूची (latest bank holiday list) अपनी वेबासाइट पर अपलोड कर देती है। इसको आप (https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

बैंक के बंद होने पर भी कर सकते हैं ये काम-

बैंकों में लगातार छुट्टी (holiday calender) होने की वजह से ग्राहकों को कई तरह  की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। कैश विड्रॉल के लिए बैंक हॉलिडे वाले दिन आप एटीएम (ATM use) का यूज किया जा सकता है। वहीं एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई, नेट बैंकिंग (net banking) या मोबाइल बैंकिंग का यूज कर सकते हैं। Net Banking की ये सुविधा 24X7 चालू रहती है।