Bank holiday : अब हफ्ते में 5 दिन ही खुलेंगे बैंक, 2 दिन की रहेगी छुट्‌टी, जानिये बैंकों का नया टाइम टेबल

Bank holiday : आज के समय में लगभग कोई बैंकिंग सिस्टम से जुड़ा हुआ है। किसी का सेविंग अकाउंट तो किसी का करंट अकाउंट बैंक में खुला हुआ है। आए दिन बैंक (Bank holiday) में लोगों को काम पड़ते रहते हैं। वहीं, देश में लाखों कर्मचारी भी बैंकों में काम करते हैं। ऐसे में लाखों बैंक कर्मियों और करोड़ों बैंक उपभोक्ताओं के लिए बैंकिंग सेक्टर की बड़ी खबर आ रही है। कर्मचारियों की छुट्टी के नियम बदलने से देश के करोड़ों लोगों पर प्रभाव पड़ेगा। 

 

HR Breaking News (Bank holiday) बैंकिंग सिस्टम में लोग अक्सर बैंक विजिट करते हैं। बैंक विजिट करने के पीछे बहुत सारे कारण होते हैं। कोई पैसे लेने तो कोई पैसे जमा करने तो कोई फिर अपने अन्य कागजात के संबंध में बैंक में जाता है। बैंकों में जाने का समय और दिन निश्चित होते हैं।

 

 

फिलहाल महीने में बैंक कर्मियों की 6 छुट्टी (Bank holiday) होती है जिस वजह से इन दिनों में आम आदमियों के काम भी नहीं होते। ऐसे में अगर बैंक को फाइव डे वर्किंग किया जाए तो बैंक कर्मियों और उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा लिए जानते हैं खबर में।

उपभोक्ताओं और कर्मियों पर पड़ेगा सीधा असर
 

बैंक में कार्य करने वाले लाखों कर्मचारियों और बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। फाइव डे बैंकिंग से ग्राहकों और बैंक कर्मचारियों दोनों पर सीधा असर पड़ेगा।

फाइव डे वर्किंग होने पर बैंकों का खुलने बंद होने का भी नया टाइम टेबल लागू होगा। लोगों को अपने काम कराने के लिए व्यस्थ समय में से ही टाइम निकालना होगा। 

करोड़ों के काम की है खबर
 

बैंक में कर्मचारियों और उनके पर‍िवार में कोई सदस्य बैंक में कर्मचारी हो। इन सबके काम की खबर है। यह अपडेट बैंक के उपभोक्ताओं को भी पता होना चाहिए। लंबे समय से बैंक कर्मचारी सप्ताह में पांच दिन वर्किंग डे (working days in Banks) की मांग हैं। उनकी मांग पर समय  समय पर चर्चा भी हुई है।


बैंक हॉलिडे के मामले में बनी सहमति
 

देश के बैंक कर्मचारियों की मांग है क‍ि हर वीक फाइव डे वर्किंग और दो दिन अवकाश रहे। इसको लेकर नया अपडेट भी आ गया है। नए अपडेट के अनुसार उम्‍मीद की जा रही है क‍ि बैंक कर्मचारियों की मांग सरकार जल्द मानेगी। बता दें कि भारतीय बैंक परिसंघ और कर्मचारी यून‍ियनों के बीच बैंक फाइव डे वर्किंग (Bank holiday) पर सहमित बन चुकी है।

 

अब आया है यह नया अपडेट


बैंक परिसंघ और कर्मचारी यूनियनों की सहमति तो बन गई है, लेकिन इसमें अब भी गेम है। फिलहाल सरकार की ओर से यह मामला हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। सरकार की ओर से इस मामले में इस साल फैसले की उम्मीद है। सरकार की मंजूरी के बाद देश के बैंकों में पांच दिन वर्किंग (five day working update) होंगे। 

लागू होते ही आ जाएंगे ये बदलाव
 

सरकार की मंजूरी के बाद बैंक वालों को हर शनिवार और रविवार (saturday off in banks) की छूट्‌टी मिलेगी। भारतीय बैंक परिसंघ व बैंक कर्मचारियों की यूनियनों की ओर से करार क‍िया गया है। इसी समझौतके पर फाइव डे वर्किंग तय हुई है। यह समझौता करीब सालभर पहले हो चुका है। 

इन बैंकों पर होगा नियम प्रभावी
 

देश में सरकारी व प्राइवेट दोनों प्रकार के बैंकों को शाम‍िल क‍िया गया है। सरकार की सहमति मिलने पर यह लागू हो जाएगा। हालांकि इसके लिए आरबीआई (RBI) से भी मंजूरी ली जाएगी। बैंकिंग सेक्टर पर आरबीआई की नजर रहती है। फैसला लागू होने से काम के घंटे डिसाइड करने का काम आरबीआई ही करेगा।  

ऐसा होगा फाइव डे वर्किंग
 

सप्ताह में पांच दिन काम (five day working) करने की अनुमति मिलने पर बैंकों के खुलने व बंद होने का समय बदल जाएगा। हाल में बैंक सुबह 10 बजे खुलते हैं और शाम को 5 बजे बंद होते हैं।

नए नियम में बैंक सुबह 9:45 बजे खुलेंगे और शाम को 5:30 बजे बंद होंगे। ऐसे में हर दिन 45 मिनट अधिक काम बैंकों का बढ़ जाएगा। ऐसे में उपभोक्ता को भी काम कराने के लिए ज्यादा समय मिलेगा। 


 

इससे पहले भी बदले हैं नियम
 

बैंक की छुट्‌टी को लेकर पहले भी नियम बदल चुके हैं। सरकार की ओर से मंजूरी की बैंक कर्मचारियों को अब भी उम्मीद है बता दें कि बैंक यूनियन (bank union) साल 2015 से शनिवार और रविवार को छुट्‌टी करने की मांग कर रही है। इससे पहले 2015 में आरबीआई के साथ मिलकर सरकार ने आईबीए (IBA) को साथ लेकर हर दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी का प्रावधान किया था।