Bank News : अब हफ्ते में 6 नहीं 5 दिन खुला करेंगे बैंक, जानिए ग्राहकों पर क्या होगा असर
HR Breaking News, Digital Desk- भारत में अब स्कूल से लेकर कॉलेज तक और कॉरपोरेट दुनिया के अधिकतर दफ्तरों से लेकर सरकारी विभागों यहां तक कि स्टॉक मार्केट में भी सिर्फ 5 दिन ही कामकाम होता है. ऐसे में फिर बैंकों में 6 दिन काम क्यों हो? इसलिए संभव है कि बहुत जल्द देश में बैंक भी हफ्ते में सिर्फ 5 दिन खुलें, अगर ऐसा होता है तो आप पर इसका क्या असर होगा?
भारत में काम करने वाले सभी कमर्शियल बैंकों के संघ ‘इंडियन बैंक्स एसोसिएशन’ (IBA) ने वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है कि बैंकों के लिए भी ‘5 वर्किंग डेज’ कल्चर को अपनाया जाए. अब इस पर वित्त मंत्रालय को आखिरी निर्णय लेना है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने संसद में आईबीए से ऐसा प्रस्ताव मिलने की बात कही है.
अभी बैंकों में चलती है ये व्यवस्था-
देश के सभी बैंकों में अभी महीने के 2 हफ्ते में ‘ 5 डेज वर्क वीक’ के तौर पर काम होता है. अभी हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में छुट्टी रहती है. वहीं हर रविवार को बैंक पहले से बंद रहते हैं. सरकार ने आईबीए और बैंक यूनियनों से इस बारे में प्रस्ताव मिलने की बात तो कही है, लेकिन इस पर सरकार का रुख अभी स्पष्ट नहीं किया है.
आम आदमी को ऐसे होगा फायदा-
अगर बैंकों में ‘5 वर्किंग डेज’ का फॉर्मूला अपनाया जाता है, तो निश्चित तौर पर सप्ताह के बाकी दिनों में निश्चित तौर पर एम्प्लॉइज के काम के घंटे बढ़ेंगे. इससे आम लोगों को एक्स्ट्रा बैंकिंग आवर्स में अपने काम-काज निपटाने की सुविधा मिल सकती है. यानी आम लोगों के लिए बैंक बाकी दिनों में ज्यादा देर तक खुले रह सकते हैं.
हालांकि इसका एक नुकसान नौकरी पेशा लोगों को हो सकता है. नौकरी पेशा लोग अपने बैंक से जुड़े जो काम पहले महीने में 2 शनिवार को निपटा सकते थे, अब वो उन्हें वीक डेज में ही निपटाने पड़ेंगे, जो एक नई तरह की असुविधा होगी. हालांकि अब बैंक के अधिकतर काम ऑनलाइन शिफ्ट हो चुके हैं, तो इसका जमीन पर कितना असर पड़ता ये देखना होगा.