Bank news : बैंक की एक गलती और हो गया हज़ारों करोड़ का नुक्सान

Axis bank news : देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने हाल ही में कुछ ऐसे निर्णय लिए जिससे एक ही झटके में बैंक को हज़ार करोड़ का नुक्सान हो गया है , आइये डिटेल में जानते हैं पूरी खबर 

 

HR Breaking News, New Delhi : प्राइवेट सेक्‍टर के एक्सिस बैंक (Axis Bank) को वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 5,361 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. सिटीइंडिया के र‍िटेल कंज्‍यूमर ब‍िजनेस के 12,490 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की वजह से बैंक को यह घाटा हुआ है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 4,417 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था. बैंक को मार्च तिमाही में एकल आधार पर 5,728 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में एकल आधार पर 4,117 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफ‍िट हुआ था.

ancestral property : पैतृक सम्पत्ति में बेटियों का होता है बस इतना अधिकार

लाभ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़ा

दिसंबर तिमाही में बैंक को 5,853 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था. बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ चौधरी ने तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद कहा कि सिटी बैंक के खुदरा कारोबार के अधिग्रहण का तिमाही नतीजों पर असर दिखा है. उन्होंने कहा कि यद‍ि इस सौदे की राशि को अलग कर दें तो बैंक का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 61 प्रतिशत बढ़ा है. बैंक ने गत एक मार्च को सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार एवं एनबीएफसी उपभोक्ता कारोबार के अधिग्रहण की घोषणा की थी.

Affair : 4 सालों तक नौकर के साथ बनाये संबंध और अब हुआ कुछ ऐसा

शुद्ध ब्याज आय 33 प्रतिशत बढ़ी
बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 33 प्रतिशत बढ़कर 11,742 करोड़ रुपये हो गई. उसका शुद्ध ब्याज मार्जिन 0.73 प्रतिशत बढ़कर 4.22 प्रतिशत हो गया और अग्रिम भी 20 प्रतिशत से ज्‍यादा बढ़ गया. तिमाही के दौरान अन्य स्रोतों से प्राप्त आय भी 16 प्रतिशत बढ़कर 4,895 करोड़ रुपये हो गई. इस बीच बैंक के निदेशक मंडल ने व‍िभ‍िन्‍न साधनों से 35,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी.

Affair : 4 सालों तक नौकर के साथ बनाये संबंध और अब हुआ कुछ ऐसा