Bank of Baroda Loan Rate: बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को दिया तगड़ा झटका
Bank of Baroda Loan Rate - अगर आप बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 आधार अंक बढ़ा दिया है। जिसके बाद बैंक का एक साल की MCLR दर 8.85 से बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गई है। जबकि एक महीने की MCLR दर 8.30 से बढ़कर 8.35 हो गई है....
HR Breaking News, Digital Desk- देश के बड़े बैंकों में शुमार बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR में 0.05 बेसिस प्वाइंट बढ़ाने की घोषणा की है. यह बढ़ोतरी 9 जूलाई 2024 से लागू हो गई है. बैंक के इस कदम से उन लोगों को झटका लगा है जो कार, पर्सनल या होम लोन लिए हुए हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा के वेबसाइट के मुताबिक, बैंक ने एमसीएलआर को 0.05 आधार अंक बढ़ा दिया है. जिसके बाद बैंक का एक साल की MCLR दर 8.85 से बढ़कर 8.90 प्रतिशत हो गई है. जबकि एक महीने की MCLR दर 8.30 से बढ़कर 8.35 हो गई है.
MCLR वह दर है जिससे कम रेट पर बैंक लोन नहीं दे सकता है. भारत में इसे नोटबंदी के बाद लागू किया गया. यह भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करती है. भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, बैंकों को हर महीने अपने एमसीएलआर की समीक्षा करना जरूरी है.
बैंक ऑफ बड़ौदा की एफडी पर ब्याज दरें-
1 साल - आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
1 साल से 400 दिन: आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत
400 दिन से अधिक और 2 साल तक: आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.25 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक: आम जनता के लिए: 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.75 प्रतिशत
3 साल से अधिक और 5 साल तक आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत
5 साल से अधिक से 10 साल तक आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत