Bank of Baroda की 444 दिन की एफडी देगी बंपर रिटर्न, 41478 रुपये मिलेगा ब्याज

Bank of Baroda - बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी 444 दिन की स्पेशल एफडी स्कीम पर ग्राहकों को बंपर रिटर्न दे रहा है। इसमें सिर्फ इतने रुपये जमा करने पर मैच्योरिटी (maturity) पर कुल 1,41,478 रुपये तक का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है। यह स्कीम सामान्य, वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए आकर्षक विकल्प साबित हो रही है...स्कीम से जुड़ी पूरी डिटेल जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank of Baroda Savings Scheme) पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अपने ग्राहकों को एफडी स्कीम्स (fd schemes) पर शानदार ब्याज दरें दे रहा है। हालांकि, पिछले साल RBI द्वारा रेपो रेट में 1.25 प्रतिशत की कटौती के बाद अधिकांश बैंकों ने एफडी की दरें घटा दी हैं, लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा अब भी आकर्षक ब्याज प्रदान कर रहा है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda FD schemes) में ग्राहक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवा (fd account open) सकते हैं। सरकारी बैंक इस दौरान एफडी पर 3.50 प्रतिशत से 7.05 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है। खासकर एक एफडी स्कीम में सिर्फ 1 लाख रुपये जमा कर 41,478 रुपये तक का फिक्स ब्याज प्राप्त किया जा सकता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा है 444 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज-

बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी 444 दिन वाली स्पेशल एफडी स्कीम (special fd schemes) पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है। इस स्कीम में सामान्य नागरिकों को 6.45 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से ऊपर) को 6.95 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से ऊपर) को 7.05 प्रतिशत तक का ब्याज मिलेगा।

इसके अलावा, बैंक ऑफ बड़ौदा 5 साल वाली एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.30 प्रतिशत, वरिष्ठ नागरिकों को 6.90 प्रतिशत और अति वरिष्ठ नागरिकों (super senior citizen) को 7.00 प्रतिशत का बंपर ब्याज दे रहा है।

1 लाख रुपये जमा करने पर 41,478 रुपये तक का फिक्स ब्याज-

अगर आप एक सामान्य नागरिक हैं और बैंक ऑफ बड़ौदा में 5 साल की एफडी स्कीम (5 Year FD Scheme in Bank of Baroda) में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो आपको मैच्यॉरिटी पर कुल 1,36,690 रुपये मिलेंगे, जिसमें ब्याज के फिक्स 36,690 रुपये शामिल हैं।

इसी तरह, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और 5 साल की एफडी में 1,00,000 रुपये जमा करते हैं तो मैच्यॉरिटी पर कुल 1,40,784 रुपये मिलेंगे, जिसमें 40,784 रुपये का फिक्स ब्याज (fixed interest) शामिल है। वहीं, सुपर सीनियर सिटीजन यानी अति वरिष्ठ नागरिक के लिए मैच्यॉरिटी (maturity) पर कुल 1,41,478 रुपये मिलेंगे, जिसमें 41,478 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है।​​​​​​​