7 करोड़ PF खाताधारकों को लिए बड़ा अपडेट, EPFO ने नियमों में किए बदलाव
EPFO - देश के सात करोड़ पीएफ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर. दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में दो महत्वपूर्ण सुधार लागू किए हैं, जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है... ऐसे में इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर के साथ अंत तक बने रहे-
HR Breaking News, Digital Desk- (EPFO Claim Settlement) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने हाल ही में क्लेम सेटलमेंट प्रक्रिया को सरल और तेज बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण सुधार लागू किए हैं, जिससे कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है. इससे क्लेम खारिज होने की शिकायतों को दूर करने में मदद मिलेगी.
चेक या बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करने की आवश्यकता समाप्त-
नए नियमों के तहत EPFO ने ऑनलाइन क्लेम दाखिल करते समय चेक या सत्यापित बैंक पासबुक की तस्वीर अपलोड करने की आवश्यकता को समाप्त कर दिया है, जिससे 7.7 करोड़ से अधिक सदस्यों को लाभ होगा.
सरकार के मुताबिक, इस आवश्यकता को शुरू में कुछ केवाईसी-अपडेट करने वाले सदस्यों के लिए पायलट आधार पर शुरू किया गया था. 28 मई 2024 को इसके लॉन्च होने के बाद से, अब तक 1.7 करोड़ ईपीएफओ सदस्यों को इसका लाभ मिल चुका है.
सभी मेंबर्स के लिए हुआ लागू-
केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्रालय (Union Ministry of Labour and Employment) ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट (pilot project) की सफलता के बाद अब इस सुविधा को सभी सदस्यों के लिए लागू कर दिया है. सरकार ने कहा कि किसी सदस्य द्वारा यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ बैंक खाते को जोड़ते समय खाताधारक का नाम ईपीएफओ के विवरण (EPFO details) के साथ पहले से ही सत्यापित हो चुका होता है, इसलिए यह अतिरिक्त दस्तावेजीकरण अब आवश्यक नहीं है.
इसके अलावा, यूएएन के साथ बैंक खातों (bank account) को जोड़ने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ईपीएफओ ने बैंक सत्यापन के बाद नियोक्ता की मंजूरी की आवश्यकता को भी हटा दिया है. माैजूदा समय में, प्रत्येक सदस्य को अपने बैंक खाते को यूएएन से जोड़ना आवश्यक है जिससे उनकी पीएफ निकासी (PF Withdrwal) को ऐसे खाते में आसानी से जमा किया जा सके.
चार करोड़ से ज्यादा मेंबर्स के बैंक अकांउट जुड़े-
मौजूदा समय में प्रत्येक माह में अंशदान (contribution) करने वाले 7.74 करोड़ सदस्यों में से 4.83 करोड़ सदस्यों ने अपने बैंक खातों को यूएएन से जोड़ लिया है और14.95 लाख स्वीकृतियां नियोक्ताओं के स्तर पर लंबित हैं.
मंत्रालय ने बताया कि, "इन सुधारों से उन सदस्यों को भी सुविधा होगी जो आधार ओटीपी (otp) के माध्यम से आईएफएससी कोड (IFSC Code) के साथ अपना नया बैंक खाता नंबर दर्ज करके अपने पहले से जुड़े बैंक खाते को बदलना चाहते हैं."