SBI बैंक ग्राहकों के लिए बड़ा अपडेट, बैंक ने लोन की ब्याज दरों में किया इजाफा 

अगर आपका खाता एसबीआई बैंक में है और आपने लोन लिया है तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (State bank of india loan rate) ने लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।  ऐसे में ग्राहकों पर कर्ज का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक ने सभी अवधियों के लिए ‘मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट’(MCLR) में 0.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक के इस फैसले से ज्यादातर कंज्यूमर लोन महंगे हो गए हैं।

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने लगातार तीसरी बार ब्याज दरों में (Increase in loan interest rates) बढ़ोतरी की है। भारतीय स्टेट बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, एक साल की अवधि के लिए स्टैंडर्ड MCLR अब 8.95 प्रतिशत कर दिया गया है, जो पहले 8.85 प्रतिशत हुआ करता था।

FD में निवेश करने वालों की हुई बल्ले बल्ले, ये बैंक दे रहे 9.5 प्रतिशत का ब्याज

ग्राहकों को चुकानी होगी पहले से ज्यादा EMI

बताते चलें कि एमसीएलआर (MCLR) वो न्यूनतम ब्याज दर है, जिससे कम दर पर बैंक लोन नहीं दे सकते और एमसीएलआर बैंकों की उधार लेने की लागत के रुझान को भी दर्शाता है। इसके अलावा, इसका इस्तेमाल मोटर व्हीकल लोन, होम लोन (home loan) और पर्सनल लोन (Personal Loan) जैसे ज्यादातर कंज्यूमर लोन की वैल्यूएशन में किया जाता है। इस बढ़ोतरी के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक से लोन लेने वाले ग्राहकों को अब पहले की तुलना में ज्यादा EMI चुकानी होगी।

लोन दरों में हुई इतनी बढ़ोतरी - 

ताजा बढ़ोतरी के बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank) ग्राहकों से 3 साल के लिए 9.10 प्रतिशत और दो साल के लिए 9.05 प्रतिशत ब्याज वसूलेगा। इसके अलावा एक महीने, तीन महीने और छह महीने की अवधि के लिए ब्याज दरें 8.45 से लेकर 8.85 प्रतिशत तक की रेंज में रहेगा।

15 अगस्त से ही लागू हो चुकी हैं नई ब्याज दरें

Income Tax Refund : अभी तक खाते में नहीं आया है रिफंड का पैसा तो तुरंत कर लें ये काम

इसके अलावा, बैंक द्वारा दिए जाने वाले ओवरनाइट अवधि के लिए एमसीएलआर (MCLR) को 8.10 प्रतिशत से बढ़ाकर 8.20 प्रतिशत कर दिया गया है। नई ब्याज दरें 15 अगस्त, 2024 से लागू कर दी गई हैं। ब्याज दरों में ये बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई है जब कुछ दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस महीने की शुरुआत में लगातार नौवीं बार रेपो रेट (repo rate) में बिना कोई बदलाव किए 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा था।