Business idea : इन बिजनेस में से किसी एक को कर आप भी कमा सकते हैं मोटा पैसा, जान लें प्रोसेस

Business Idea In Hindi : बदलते जमाने के साथ-साथ आजकल हर कोई नौकरी न करने की बजाय खुद का बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन बिजनेस आईडियाज के बारे में जिनमें से किसी एक को कर आप कम इन्वेस्टमेंट के साथ मोटा पैसा कमा सकते हैं।
 

HR Breaking News :(business ideas) बढ़ती महंगाई के इस दौर में आजकल हर कोई पैसा कमाने के तरीके ढूंढ रहा हैं। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं वह खास बिजनेस आईडियाज जिनमें से किसी एक को करके आप थोड़े समय में खूब पैसे की कमाई कर सकते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इन बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं होगी। तो चलिए जानते हैं इन खास बिजनेस आईडियाज के बारे में विस्तार से।

 


1) टिफिन सर्विस का बिजनेस 


अगर आप किसी शहरी क्षेत्र या उसके नजदीक रहते हैं तो आप टिफिन सर्विस का कम शुरू कर  ढेरों पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि शहरी इलाकों में पढ़ाई करने या किसी नौकरी के तथ्य से ज्यादातर लोग बाहरी इलाकों के होते हैं जिनको खाना बना बनाया चाहिए (tiffin service business) होता है। किराने का सामान, पैकेजिंग और डिलीवरी बॉक्स के लिए में आपको 30,000 से 40,000 रुपये तक का न‍िवेश करना होगा। सोशल मीडिया और फूड डिलीवरी ऐप के जर‍िए आप अपने ट‍िफ‍िन सर्व‍िस की मार्केटिंग कर सकते हैं।

 


2) अचार का बिजनेस


अचार का बिजनेस करके भी आप थोड़े समय मोटा पैसा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप केवल 10 हजार रुपए में शुरू (pickle business) कर सकते हैं। भारत देश में खाने के साथ अचार खाना एक आम बात है। अगर आप अपने अचार में स्वाद को मैनेज रख सकते हैं तो इस बिज़नेस के जरिए भी आप मोटा पैसा कमा सकते हैं।

 


3) ऑनलाइन हेल्थ मेंटेंनिंग टिप्स


खुद के शरीर को मेंटेन (health maintaining tips) करके रखना हमारे लिए बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग ऐसी क्लासेज ढूंढते रहते हैं जिनके बाद वो  घर बैठे ही टिप्स लेकर अपने शरीर को मेंटेन रख सके। अगर आपको फिटनेस के बारे में नॉलेज है तो आप केवल कुछ तैयारियों के साथ इस ऑनलाइन फिटनेस की ट्रेनिंग (online fitness training business) देकर मोटी कमाई कर सकते है।