Bussiness ideas : घर बैठे 20 हजार रुपये की लागत से शुरू करें मोटी कमाई वाला ये बिजनेस 

Agarbatti making business : आज के समय में बिजनेस का ट्रेंड खूब बढ़ रहा है। हर कोई जॉब वगैरह के पीछे न जाकर खुद का कोई कारोबार शुरू करने पर विचार कर रहा है। अगर आप भी कोई नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, लेकिन आपके पास बिजनेस के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं है तो इस खबर में हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस (New Bussiness Ideas) में निवेश भी बेहद कम है।

 

HR Breaking News - (Best Bussiness Idea)। अगर आप भी किसी बिजनेस को स्टार्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद होने वाली है। इस खबर में आपको कम लागत में शुरू होने वाले बेहद प्रोफिटेबल बिजनेस के बारे में बताने वाले हैं। इस बिजनेस (Unique bussiness ideas) में कम लागत से ही अच्छी-खासी कमाई हो जाती है। इसके साथ ही आप ये बिजनेस छोड़े या बड़े दोनों ही स्तर पर शुरू कर सकते हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं इस बिजनेस से जुड़ी सारी डिटेल।

अगरबत्ती का बिजनेस-


हम बात कर रहे हैं अगरबत्ती के बिजनेस (Agarbatti business) की। अगरबत्ती का बिजनेस शुरू करने के लिए लागत भी बेहद कम हैं। आप इस बिजनेस को केवल 12 से 20 हजार रुपये खर्च (Investment in Agarbatti business) करके शुरू कर सकते है। इसके साथ ही अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 से 6 लाख रुपये खर्च करने होंगे।

सरकार कर रही बिजनेस के लिए मदद-


बड़े स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास पर्याप्त लागत नहीं है तो आप पीएम मुद्रा लोन का सहारा ले सकते हैं। इस बिजनेस (Agarbatti business se profit) को शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी मदद कर रही है। इतना ही नहीं आप चाहे तो अगरबत्ती बनाने वाली कंपनी की शुरुआत भी कर सकते हैं, जिसमे कई तरह की सुगंध वाली अगरबत्तियों का निर्माण किया जा सकता है।

बिजनेस के लिए फायदेमंद रहेंगी ये मशीनें-

वैसे तो इस बिजनेस की शुरूआत (Agarbatti business ki suruwat) के लिए बिना मशीनों से भी काम चल जाएगा, लेकिन मशीन से काम थोड़ा आसान हो जाता है। हालांकि अगर आप इस बिजनेस को बड़े स्तर पर शुरू करना चाहते हैं तो इसके लिए मशीनों की आवश्यकता लगेगी ही। ऐसे में आप अपनी  जरूरत के हिसाब से मैनुअल या ऑटोमेटिक मशीन (manual or automatic machine) ले सकते हैं। मशीनों में –अगरबत्ती ड्रायर मशीन,अगरबत्ती पाउडर मिक्सर मशीन,अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग पैकिंग मशीन।

इन चीजों की होगी जरूरत-


अगर आप अगबत्ती का बिजनेस (Agarbatti business kaise suru kre) शुरू करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको चारकोल डस्ट, चन्दन पाउडर, सफ़ेद चिप्स पाउडर, बांस स्टिक, जिगात पाउडर, पेपर बॉक्स, परफ्यूम, रैपिंग पेपर, कुप्पम डस्ट और डीइपी आदि चीजों की आवश्यकता होगी।


इसके साथ ही इस बिजनेस को आप अपने घर के कमरे से भी शुरू कर सकते हैं। वहीं, बड़े स्तर पर इस बिजनेस (Agarbatti business ke liiye space ) को शुरू करने से आपको कम से कम 1000 स्क्वायर फीट जगह की जरूरत होगी।

बिजनेस के लिए लेना होगा लाइसेंस-

आप इस बिजनेस में शुरुआत से ही मोटा पैसा कमाने लगेंगे। इस लघु उद्योग बिजनेस की शुरुआत के लिए आपको जिले के उद्योग केन्द्र से परमिशन (Permission from Industry Centre) लेनी पड़ेगी। आप चाहे तो अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन (Company registration) करवा सकते हैं। हम आपको बिजनेस से जुड़ी यही टिप्स देना चाहेंगे कि ज्यादा प्रोडक्ट की बिक्री के लिए आप आकर्षक पैकेजिंग पर ध्यान दें। मार्केअ में कई लोग तो ऐसे ही होते हैं, जो पैकेजिंग और खुशबू देखकर ही अगरबत्ती खरीद लेते हैं।

कितना होगा मुनाफा-

अगर इस बिजनेस को पुरी सूझ-बुझ से चलाया जाए तो यह बिजनेस एक मुनाफेदार बिजनेस है। इस बिजनेस से मोटा मुनाफा (Profir in Agarbatti bussiness) कमाने के लिए आपको अगरबत्ती का ज्यादा निर्माण करना होगा और अच्छी मार्केटिंग स्ट्रेटजी को अनाना होगा। आपको बता दें कि रोजाना जितनी ज्यादा अगरबत्तियों का निर्माण (Manufacture of Agarbattis) होगा, उतना ज्यादा ही आपको मुनाफा होगा।