chandi price : पिछले 7 दिन में सातवें आसमान से धड़ाम गिरी चांदी, अब इतने रह गए रेट

Silver Rate : इस साल (2025) सोने और चांदी की कीमतों में छप्परफाड़ बढ़ौतरी देखने को मिली है। चांदी में सोने से ज्यादा तेजी आई है। जहां पिछले 10 महीनों में सोना लगभग 45 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है। वहीं, चांदी की कीमतों (Chandi ka bhav) में करीब 80 से 85 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। लेकिन अब बीते सात दिनों से चांदी में बड़ी गिरावट आई है। चांदी नए शिखर पर जाकर धड़ाम से नीचे आ गिरी है। चलिए जानते हैं अब चांदी किस रेट पर बिक रही है।

 

HR Breaking News - (Silver Rate Down)। चांदी की बढ़ती कीमतों ने सभी के पसीने छूड़ा दिए हैं। आए दिन चांदी के भाव नया रिकॉर्ड कायम करती जा रही है। जनवरी 2025 में 90 हजार रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाली चांदी अब 1 लाख 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर जा पहुंची है। अब दिवाली के बीतते ही चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गिरी हैं। पिछले साल दिनों से चांदी के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है।

चांदी नए शिखर पर चाकर टूटी है। लगातार कई दिनों से चांदी के बढ़ते दामों पर पिछले कई दिनों से ब्रेक लगा हुआ है। केवल 7 दिन में ही चांदी 20,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा सस्ती हुई है। एमसीएक्स (MCX Silver Price) ही नहीं, बल्कि घरेलू बाजार में भी चांदी की कीमतें गिरी हैं। हाल ही में चांदी ने 1,70,000 रुपये का आंकड़ा पार किया था, लेकिन अब यह हाई स्तर से नीचे आ गई है।

MCX पर इतनी गिरी चांदी -

बीते काफी दिनों से जहां सोना (Gold Rate Down) सस्ता हो रहा है वहीं अब दूसरी कीमती धातु चांदी के भाव में भी गिरावट आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर बीते 16 अक्टूबर को चांदी 1,67,663 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, लेकिन बीते शुक्रवार को एमसीएक्स (MCX Chandi Bhav) पर एक किलो चांदी का वायदा भाव सस्ता होकर 1,47,150 रुपये पर आ गया है। इसका मतलब यह है कि बीते 7 कारोबारी दिनों में चांदी की कीमतों में 20,513 रुपये प्रति किलोग्राम तक गिरावट आई है।

घरेलू बाजार में चांदी का ताजा भाव -

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Silver Price) के साथ घरेलू बाजार में भी चादी के दाम टूटे हैं। दोनों ही बाजारों में सिल्वर प्राइस में तगड़ी गिरावट आई है। IBJA.Com पर अपडेट किए गए रेट पर नजर डालें, तो पिछले 16 अक्टूबर को चांदी की कीमत (Silver rate) 1,68,083 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी, जो सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को कम लगातार गिरते हुए 1,47,033 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है। ऐसे में इसके भाव में 21,050 रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती हुई है।

इस वजह से टूट रहे चांदी के रेट -

एक्सपर्ट ने चांदी की कीमतों (Silver rate Down) में लगातार आ रही गिरावट की कई वजह बताई है। इसमें पहला कारण दिवाली और धनतेरस का त्योहार जाने के बाद चांदी की डिमांड में कमी आने से इसके रेट अचानक नीचे गिरे हैं। इसके अलावा दूसरा कारण निवेशकों ने अब मुनाफावसूली करनी शुरू कर दी है जिसकी वजह से चांदी की कीमतों आए घटती ही जा रही हैं। तीसरा कारण अमेरिकी डॉलर में मजबूती को माना जा रहा है। दरअसल, सोना-चांदी (Gold Silver rate) दोनों ही डॉलर में ट्रेड होते हैं। ऐसे में जब US Dollar मजबूत होता है, तो अन्य देशों के निवेशकों के लिए चांदी महंगी हो जाती है और इसकी डिमांड घटने लगती है। बीते 19 से डॉलर इंडेक्स में 0.8% तक की बढ़ौतरी देखने को मिली है। हालांकि, ये मामूली है फिर भी निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर डाल रही है।

चौथा बड़ी वजह जियोपॉलिटिकल स्थिरता भी है। यदि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हालात स्थिर रहते हैं या आर्थिक तनाव कम होता है, तो सेफ हेवन माने जाने वाली कीमती धातुओं की मांग कम हो जाती है। बीते लंबे समय से अमेरिका और चीन में जारी ट्रेड वॉर (trade war) की वजह से भी लगातार सोने व चांदी की कीमतों में उछाल आया है, लेकिन अब दोनों देशों के बीच तनाव कम होने के संकेत ने इसकी कीमतों पर दबाव डाला है और चांदी के रेट कम होते जा रहे हैं।

पांचवा कारण ETF और कमोडिटी मार्केट में उतार-चढ़ाव को भी माना जा रहा है। दरअसल, बड़े ETF Funds जब चांदी में अपनी होल्डिंग घटाते हैं, तो बाजार में आपूर्ति बढ़ जाती है और चांदी (Silver rate) सस्ती होने लगती है।