cheque bounce new rule : चेक बाउंस होने पर कितने साल की होगी सजा, चेक से लेनदेन करने वाले जान लें नियम

Cheque Payment Rules : आज के डिटिजल पेमेंट के इस दौर में भी कुछ लोग चेक से पेमेंट करना पसंद करते हैं। ऐसे में चेक से पेमेंट करने के दौरान आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप चेक से पेमेंट (paymeny through Cheque) करते और छोटी सी भी गलती कर देते हैं तो इसकी वजह से आपको सजा हो सकता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है। खबर में जानिये चेक से जुड़े इन नियमों के बारे में। 

 

HR Breaking News - (Cheque payment)। आज के समय में लगभग हर किसी का बैंक खाता होता है। बैंक खाते को ओपन कराने के बाद आपको एटीएम दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपनी जरूरत के मुताबिक कैश (cash transaction rules) को निकाल सकते हैं। इसके अलावा खाता धारक को चेक बुक भी दी जाती है। चेक बुक की मदद से वो किसी को भी पेमेंट को कर सकते हैं। हालांकि अगर आप चेक (Cheque Bounce) का यूज करते हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना चाहिए ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े। खबर में जानिये इस बारे में पूरी डिटेल। 

जानिये क्या है चेक बाउंस से जुड़े नियम-


चेक बाउंस होने पर आपको इसकी सूचना पैसे देने वाले व्यक्ति या देनदार को देनी पड़ती है। ऐसे में उस व्यक्ति को आपको एक महीने के अंदर ही राशि का भुगतान करना होता है। इसके साथ ही चेक बाउंस (check bounce) होने का चार्ज भी चेक देने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट से ही काट लिया जाता है।

चेक बाउंस होने पर करना पड़ सकता है परेशानी का सामना-


अगर किसी भी वजह से एक महीने के अंदर देनदार को आप पैसों (bank account rules) का भुगतान नहीं कर पा रहे हैं तो आपको लीगल लोटिस दिया जा सकता है इसका जवाब आपको 15 दिनों के अंदर ही देना होता है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो इस स्थिति में आपके खिलाफ Negotiable Instrument Act 1881 के सेक्शन 138 के अंतर्गत केस को दर्ज किया जा सकता है।


सजा को लेकर भी बनाया गया है ये प्रावधान-


अगर आपका चेक बाउंस (Cheque Bounce reason) हो जाता है और इसके लिए आप पर केस दर्ज किया जा सकता है। आप पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। इसके अलावा आपको 2 साल तक की जेल भी हो सकती है या फिर दोनों हो सकते हैं। इसके अलावा आपको देनदारी (Transaction rules in india) वाले पैसों पर ब्याज भी देना पड़ सकता है।


इन बातों को न को न भूलें-


अगर आपको किसी ने पेमेंट (payment through cheque) के लिए कोई चेक दिया है, तो उसे तीन महीने के अंदर ही आपको कैश में बदलवा लेना चाहिए। क्योंकि चेक की वैधता (validity of Cheque) तीन माह तक की ही होती है।