CIBIL Score : एक बार खराब हुआ सिबिल स्कोर तो इतने साल नहीं होगा ठीक, लोन लेने वाले जान लें जरूरी बात
CIBIL Score update : आज के समय में कदम-कदम पर पैसों की जरूरत पड़ती है और इसके लिए कभी भी लोन लेना पड़ सकता है। लोन लेने का मामला सीधा सिबिल स्कोर (CIBIL Score rules) से जुड़ा हुआ है। इसके ठीक होने पर ही आसानी से लोन मिल सकता है। खराब सिबिल स्कोर वाले लोन (cibil score for loan) से वंचित रह जाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि अगर किसी का सिबिल स्कोर खराब है तो वह कितने समय तक ठीक नहीं होता। आइये जानते हैं इस बारे में खबर में।
HR Breaking News : (cibil score news)लोन की जरूरत के समय आपको पता चले कि आपका तो सिबिल स्कोर (cibil score improve timelimit) ही खराब है और लोन नहीं मिलेगा। ऐसे में आपकी चिंता बढ़नी स्वाभाविक है। इस स्थिति में आप यह भी जरूर सोचेंगे कि यह कब तक ठीक हो जाएगा ताकि लोन लेने का चांस बने।
आपको बता दें कि एक बार सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर (credit score) खराब होता है तो इसे आप बैंक (bank news) से सही वित्तीय व्यवहार रखकर सुधार भी सकते हैं। पर इसे सुधरने में समय कितना लगेगा, यह जानना सबसे ज्यादा जरूरी है। खबर में जानिये सिबिल स्कोर (cibil score khrab kyo hota h) बिगड़ने के कारणों व इसे सुधरने में लगने वाले समय के बारे में।
लोगों के मन में रहता है यह सवाल -
कई बार लोग सोचते हैं लोन (loan repayment rules) लेने के बाद इसकी ईएमआई (loan EMI rules) नहीं चुकाई तो सिबिल स्कोर हमेशा के लिए खराब हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है, इसे सुधारा भी जा सकता है। हालांकि धैर्य रखने की जरूरत होती है, क्योंकि यह लंबे समय में जाकर ठीक (how to maintain cibil score ) होता है। इसके लिए आपको समय पर लोन व क्रेडिट कार्ड आदि का समय पर भुगतान करना होगा।
सिबिल स्कोर खराब होने के कारण -
सिबिल स्कोर कई कारणों से खराब (bad cibil score reasons) होता है। कई बार लोग लोन ले लेते हैं, पर किसी कारणवश कई ग्राहक इसे चुकाने में असमर्थ भी हो जाते हैं। ऐसे में बैंक उसे लोन डिफाल्टर (loan defaulter) मानकर चलते हैं। समय पर लोन की ईएमआई (loan EMI) न भरना, किसी ऐसे शख्स का लोन गारंटर बना जो इसे भरने में असमर्थ हो जाए, समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल न चुकाने से भी सिबिल स्कोर खराब (cibil score) होता है।
इतना समय लगता है इसे ठीक होने में-
लोन की ईएमआई (EMI) बार-बार मिस हो रही है तो आपका सिबिल स्कोर (how to improve cibil score) डाउन चला जाता है। इसके एक बार खराब होने के बाद यह लंबे समय तक ठीक नहीं होता है। इसे सुधरने में आमतौर पर एक या दो साल तक का समय लग जाता है। कई बार लोग सोचते हैं कि एक साथ पैसों का प्रबंध होने पर सभी किस्तें चुका देने से सिबिल स्कोर ठीक (good cibil score) हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें फिर भी लंबा समय लगता है। आमतौर पर सभी भुगतान कर देने के बाद दो साल में जाकर सिबिल स्कोर सही से मेंटेन हो पाता है।
लोन डिफॉल्ट होने पर कैसे मिलेगा लोन -
कई लोग एक बैंक का लोन (bank loan process) नहीं चुकाते और दूसरे बैंक में लोन लेने पहुंच जाते हैं। ऐसे में क्या उनको लोन मिल जाएगा, यह एक बड़ा सवाल है। बता दें कि आपकी हर वित्तीय जानकारी सभी वित्तीय संस्थानों व बैंकों को पता होती है। इसे आप छिपा नहीं सकते।
सिबिल स्कोर (low cibil score) को बैंक, इंश्योरेंस कंपनी, फाइनेंस कंपनी ऑनलाइन कभी भी देख सकती हैं। इस कारण आप एक बैंक से डिफाल्टर (loan default rules) होकर दूसरे बैंक से लोन नहीं ले सकते। हालांकि यह बैंक पर भी निर्भर होता है कि वह क्या निर्णय लेता है। समय पर लोन चुकाना ही सही उपाय है।
इन बातों का रखें ध्यान-
सिबिल स्कोर को अच्छा बनाए रखना बड़ी चुनौती है, लेकिन सतर्क रहकर इसे मेंटेन (how to maintain cibil score) रखना मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए इस बात का सबसे पहले ध्यान रखे कि कोई क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं तो पूरा बिल चुकता करें। इससे आपका सिबिल स्कोर (high cibil score) बेहतर होगा। इसके अलावा समय पर लोन चुकाएं व जरूरत अनुसार लोन लें ताकि समय पर ईएमआई भरी जा सके। किस्त ड्यू करने या लोन न चुकाने से सिबिल स्कोर खराब होता है।
बैंक से जरूर लें एनओसी-
समय पर लोन चुकाने (loan repayement) के बाद भी बैंक से एनओसी न लेन भारी भूल है। अनेक लोग लोन चुकता करने के बाद भी एनओसी नहीं लेते, जो आपके सिबिल स्कोर को प्रभावित किए रहती है और सिबिल स्कोर (bank NOC for cibil score) कम रहता है। इसलिए यह जरूरी है कि लोन भरते ही एनओसी (loan NOC) जरूर ले लें। क्रेडिट कार्ड बंद करा रहे हों तो भी कागजी कार्रवाई अधूरी न छोड़ें और इस बारे में प्रमाण पत्र जरूर ले लें, ताकि आपका सिबिल स्कोर प्रभावित न हो।