Delhi NCR : गुरुग्राम के 5 सबसे महंगे इलाके, प्रोपर्टी खरीदने में करोड़पतियों के भी छूट जाते हैं पसीने

property rates : दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम ने महंगी प्रोपर्टी के मामले में दूसरे शहरों को पीछे छोड़ दिया है। यहां प्रोपर्टी के रेट (property rates hike) सातवें आसमान पर हैं। गुरुग्राम के 5 इलाके तो ऐसे हैं, जहां पर प्रोपर्टी खरीदने में करोड़पतियों को भी पसीना आ जाता है। आइये जानते हैं गुरुग्राम (gurugram property rates) के इन 5 सबसे महंगे इलाकों के बारे में।

 

HR Breaking News (Delhi NCR News)। कई बड़ी आईटी कंपनियों का ठिकाना बन चुका दिल्ली एनसीआर का प्रमुख शहर गुरुग्राम आईटी हब कहा जाता है। यहां पर प्रोपर्टी के रेट (property rates hike) भी देश के अन्य शहरों से काफी ज्यादा हाई हैं।

 

गुरुग्राम में 5 इलाके तो प्रोपर्टी खरीदने में करोड़पतियों के भी पसीने छुड़ा देते हैं। शहर के इन इलाकों में प्रोपर्टी के रेट (Delhi NCR property rates) हाई होने के पीछे यहां पर मिलने वाली आधुनिक सुविधाएं हैं। खबर में जानिये गुरुग्राम में कहां कहां हैं ये 5 सबसे ज्यादा महंगे इलाके।

 

​एम3एम गोल्फ एस्टेट सोसायटी में प्रोपर्टी रेट


गुरुग्राम (gurugram me property ke rate) में हरियाली भरी जगह कही जाने वाली एम3एम गोल्फ एस्टेट सोसायटी (M3M Golf Estate Society) सेक्टर 65 में स्थित है। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित इस सोसायटी में अपार्टमेंट्स व बड़े पेंटहाउस भी हैं।

इस सोसायटी में 3-4 बीएचके (4BHK price in M3M Golf Estate) वाले अपार्टमेंट का रेट 4 करोड़ से लेकर 20 करोड़ रुपये तक है। अलग अलग सुविधाओं व साइज के हिसाब से इनके रेट भी अलग अलग हैं। यहां स्विमिंग पूल, सामुदायिक हॉल, जॉगिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट व जिम आदि की भी सुविधा है।


सेक्टर 50 में एसएस हिबिस्कस में प्रोपर्टी के दाम


सेक्टर 50 में स्थित एसएस हिबिस्कस (SS Hibiscus) गुरुग्राम की सबसे खास और पॉश सोसायटियों में गिनी जाती है। 13.5 एकड़ में फैली इस सोसाइटी में 250 से ज्यादा फ्लैट बने हैं। यहां अपार्टमेंट, पेंटहाउस और विला भी हैं।

सोहना रोड और गोल्ड कोर्स एक्सटेंशन रोड यहीं करीब ही है। एक अपार्टमेंट की कीमत यहां पर लगभग 6.50 करोड़ (property rates in SS Hibiscus) रुपये है। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं भी आपको देखने को मिलेंगी।

​इरियो द कॉरिडोर​ में प्रोपर्टी के दाम


गुरुग्राम की सबसे पॉश सोसायटी कही जाने वाली इरियो द कॉरिडोर (Irio the Corridor) में प्रोपर्टी के रेट काफी हाई हैं। सेक्टर 67ए में स्थित यह सोसाइटी 37.5 एकड़ एरिया में फैली है। यहां से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट कुछ ही दूरी पर है। यहां पर 2 बीएचके और 3 बीएचके अपार्टमेंट (apartment price in gurugram) के रेट लगभग 1.50 करोड़ रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक है।

टाटा रायसीना रेजीडेंसी में रेट ​
 

गुरुग्राम शहर की टाटा रायसीना रेजीडेंसी (Tata Raisina Residency) सेक्टर 59 में है। 12 एकड़ में फैली इस रेजीडेंसी से अरावली पहाड़ियों का खूबसूरत नजारा देखा जा सकता है। कई आधुनिक सुविधाओं वाली इस सोसायटी में 3बीएचके से लेकर 5बीएचके तक के फ्लैट (flat rates in gurugram)  व अपार्टमेंट आपको मिलेंगी। इनकी कीमत क्रमश:  2.45 करोड़ रुपये से लेकर  सवा सात करोड़ रुपये के करीब है।​

विपुल ग्रीन्स​ में प्रोपर्टी के दाम 


विपुल ग्रीन्स गुरुग्राम (Vipul Greens Gurugram) के सेक्टर 48 में स्थित महंगी सोसायटी में शुमार है। 17 एकड़ से ज्यादा एरिया में फैली इस सोसायटी के अपार्टमेंट अपने खुलेपन के लिए जाने जाते हैं। इस सोसाइटी में 5 बीएचके अपार्टमेंट करीब 5 करोड़ रुपये की कीमत (property rates in Gurugram) का है। यहां पर सामुदायिक भवन, जिम और क्लब हाउस व स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं भी हैं।