Delhi Property Rate : दिल्ली में सस्ते में घर खरीदने का मौका, DDA 50 साल में पहली बार लाया सबसे बड़ी हाउसिंग स्कीम, चेक करें किन इलाकों में किस रेट पर मिल रहे हैं फ्लैट

Delhi Property Rate : अपना घर खरीदने का हर किसी का सपना होता है लेकिन बढ़ती महंगाई में अब घर खरीदना आसान नहीं है। अगर आप दिल्ली में घर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए  खुशखबरी है। DDA आपका घर का सपना पूरा करेगा।  DDA 50 सालों में पहली बार इतनी बड़ी हाउसिंग स्कीम लाया है। आईये नीचे जाते हैं दिल्ली के कौन से इलाकों में और कितने रेट पर फ्लैट मिल रहे हैं...

 

HR Breaking News (नई दिल्ली)।   दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने गठन के करीब 50 सालों के दौरान बुधवार को सबसे बड़ी आवासीय योजना-2023 लॉन्च कर दी है। इस योजना में 32 हजार से अधिक फ्लैट शामिल किए हैं। इसके तहत लोग दो प्रकार से फ्लैट खरीद सकेंगे। एक ओर वह ई-नीलामी के तहत फ्लैट खरीद सकते हैं, वहीं दूसरी ओर वे पहले आओ पहले पाओ योजना के माध्यम से भी फ्लैट ले पाएंगे।

इस योजना को DDA बोर्ड की बैठक में स्वीकृति दी गई। योजना में शामिल सभी फ्लैट नवनिर्मित बताए गए हैं। डीडीए की इस योजना के तहत पेंट हाउस की कीमत पांच करोड़ रुपये से शुरू होगी। 

 

 

 

1100 से अधिक लग्जरी फ्लैट भी शामिल

DDA के मुताबिक इस योजना की विस्तृत जानकारी लोगों के लिए जल्द ही  सोशल मीडिया पर साझा की जाएगी। डीडीए के ये फ्लैट द्वारका, लोकनायक पुरम और नरेला में है, इनमें 1100 से अधिक लग्जरी फ्लैट भी शामिल किए गए हैं। डीडीए नेे पहली बार ये लग्जरी फ्लैट योजना में शामिल किए हैं। ये फ्लैट्स द्वारका सेक्टर-19बी के पेंटाहाउस, सुपर एचआईजी और एचआईजी हैं। इन फ्लैटों की बिक्री ई-नीलामी के माध्यम से करने का निर्णय किया गया है। इन फ्लैट्स के ठीक सामने प्रस्तावित गोल्फ कोर्स विकसित किया गया है।

द्वारका और नरेला में फ्लैट


दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुताबिक द्वारका के सेक्टर-14 में 316 एमआईजी, लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैटों की बिक्री भी ई नीलामी के माध्यम से की जाएगी। वहीं द्वारका सेक्टर-19B में 728 EWS, द्वारका सेक्टर-14 में 316 एलआईजी और 1008 EWS, लोकनायक पुरम में 224 EWS फ्लैट और नरेला में विभिन्न श्रेणियों के 28000 से अधिक फ्लैटों की बिक्री पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। इसके तहत फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग व्यक्ति टोकन राशि का भुगतान करके तत्काल अपना पसंदीदा फ्लैट बुक करा सकेंगे।

सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़


DDA के अनुसार ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट की कीमत 23 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट्स की कीमत करीब एक करोड़ रुपये, एचआईजी फ्लैट की कीमत करीब 1.4 करोड़ रुपये और सुपर एचआईजी फ्लैट्स की कीमत 2.5 करोड़ रुपये रखी गई है। पेंटहाउस की कीमत 5 करोड़ रुपये से शुरू होगी। इन फ्लैटों की बुकिंग के लिए दिल्ली में किसी भी प्लॉट/घर के मालिक होने की कोई शर्त नहीं रखी है।

दिल्ली एनसीआर के बाकी इलाकों में फ्लैट के रेट


वहीं अगर आप DDA की स्कीम के बिना फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो 45 लाख रुपये से कम बजट में दिल्ली-एनसीआर में राजनगर एक्सटेंशन, NH-24, नोएडा एक्सटेंशन, यमुना एक्सप्रेसवे और क्रांसिंग रिपब्लिक में मिल जाएगा।  राजनगर एक्सटेंशन में 1 बीएचके का फ्लैट (1BHK Flat Rate) जिसका एवरेज यूनिट साइज 600 से 740 स्क्वायर फीट है। ये आपको 19 से 30 लाख रुपये में आराम से मिल जाएगा। एचएम-24 पर आपको 500 से 712 स्क्वायर फीट का 1 BHK फ्लैट करीब 13.5 से 30 लाख रुपये में मिल जाएगा। नोएडा एक्सटेंशन, यमुना एक्सप्रेसवे और क्रासिंग रिपब्लिक में आपको 1BHK फ्लैट करीब 15 से 30 लाख रुपये में आसानी से मिल जाएगा।


2 बीएचके के क्या हैं रेट (2BHK Flats Price)


वहीं अगर आप 2BHK साइज का फ्लैट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 80-85, गाजियाबाद के इंद्रापुरम, वसुंधरा, Noida के सेक्टर 75-78 और गुरुग्राम के सोहना में आपको 50 लाख रुपये से 75 लाख रुपये में मिल जाएगा।  
इन Flats का एवरेज यूनिट साइज 1100 से 1450 स्क्वायर फीट के करीब है। इसमें 990 से एक हजार स्क्वायर फीट के फ्लैट का रेट करीब 50 से 55 लाख रुपये के करीब चल रहा है।


3 बीएचके फ्लैट के रेट


आप अगर आप थ्री बीएचके फ्लैट (3BHK Flats Price) लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 90 लाख से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे। इस रेट में आपको एसपीआर गुरुग्राम, द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 108-112, Noida में सेक्टर 93-104, गुरुग्राम में सोहाना रोड और गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर 3BHK के फ्लैट मिल जाएंगे। यहां पर 1490 से 3980 स्क्वायर फीट साइज तक के 3BHK  फ्लैट बिक रहे हैं। इसकी कीमत साइज के हिसाब से 90 लाख से शुरू होकर 5 करोड़  तक है। 90 लाख की कीमत में आपको 1490 से 1590 स्क्वायर फीट साइज का फ्लैट आसानी से मिल जाएगा।