Delhi की 4 सबसे सस्ती मार्केट,1000 रुपये में झोला भरकर हो जाएगा खरीदारी

अगर आप भी दिल्ली में शॉपिंग करना चाहते है तो हम आपको Delhi की 4 सबसे सस्ती मार्केट के बारे में बताने जा रहे है जहां से आप बेहद कम पैसों में खरीदारी कर सकते है, पूरी जानकारी लेने के लिए जुड़े रहे खबर के साथ अंत तक। 
 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। अगर आप भी दिल्ली में शॉपिंग करना चाहते हैं, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बाजारों के बारे में बताने जा रहे है. जहां आपके मनपसंद की चीजें बिल्कुल सस्ते दामों में मिल जाएगी. नई दिल्ली की कुछ ऐसी जगह हैं, जहां शॉपिंग करके आप कुछ बचत भी कर सकते हैं.  


करोल बाग लक्ज़री (Karol Bagh Luxury) चीजों से लेकर सस्ते से सस्ते दामों की स्ट्रीट शॉपिंग (bargain street shopping) तक, यह मार्केट काफी बड़ी है और यहां आपको फुटवियर से लेकर जींस तक में न जाने कितने ही तरह के चीजें कम से कम दामों में मिल जाएगा. इसके अलावा इस बजार में सूट साड़ियां,लहंगा और लड़कों के लिए शेरवानी की अच्छी वैरायटी भी सस्ते में मिल जाएगा.

 

 


चादनी चौक पुरानी दिल्ली में स्थित है. यह मार्केट मुगलों के जमाने में स्थापित की गई थी. यह दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केट भी है. यहां आपको शादी के लिए लहंगे से लेकर हैवी से हैवी ज्वेलरी तक में अनेक वैरायटी देखने को मिल जाएगी. आप यहां शॉपिंग करते-करते चांदनी चौक के लजीज स्ट्रीट फूड का भी स्वाद चख सकते हैं.

 


वेस्ट दिल्ली में स्थित तिलक नगर मार्केट काफी बड़ी होने के साथ सस्ती भी है. इस मार्केट में आपको वेस्टर्न वियर से लेकर ट्रेडिशनल वियर तक में काफी वैरायटी की चीजें आसानी से मिल जाएंगी. यहां आपको फुटवियर और आर्टिफिशियल ज्वेलरी की भी काफी वैरायटी देखने को मिल जाएगा.

 

 


गांधीनगर बाजार एशिया का सबसे बड़ा बाजार है. यहां पर पूरे देश भर से लोग शॉपिंग करने आते हैं.यहां पर आपको छोटी सी सुई से लेकर ट्रेडिशनल कपड़े (traditional clothes) तक आसानी से मिल जाएंगे. जिनकी कीमत भी बेहद ही कम होती है. यह बाजार शादी की शॉपिंग के लिए बेहद ही ख़ास है.