employees news: गुड न्यूज! कर्मचारियों के खाते में आएंगे 2 लाख 15 हजार 900 रूपये 
 

अगर आप भी कर्मचरी है तो यह खबर आपके लिए है. केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. महंगाई भत्ते (dearness allowance)  के एरियर की डेट कन्फर्म हो गई है. 18 महीने के अटके बकाए पर जल्द फैसला हो सकता है. आइये नीचे खबर में जानते है इसकी पूरी जानकारी।
 
 

HR Breaking News (ब्यूरो) :  नवंबर के महीने में कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ यूनियन की बैठक होनी है. हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि कैबिनेट सेक्रेटरी के साथ होने वाली मीटिंग का आउटकम क्या होगा.

हाल ही में केंद्रीय कैबिनेट ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (dearness allowance) को मंजूरी दी थी. उनका महंगाई भत्ता (dearness allowance) 38 फीसदी हो गया है. इस बार 4 फीसदी की बढ़ोतरी दी गई है. लेकिन, अब सवाल 18 महीने के एरियर का है. 

employees news: 42 प्रतिशत तक जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इस दिन खाते में आएंगे पैसे


कैबिनेट सेक्रेटरी से की गई डिमांड


केंद्रीय कर्मचारियों के बकाए पर काफी हलचल है. जनवरी 2020 से जून 2021 तक के महंगाई भत्ते (dearness allowance) का बकाया (DA Arrear) बाकी है. DA का ऐलान होने के बाद से केंद्रीय कर्मचारियों की यूनियन लगातार एरियर (Dearness allowance) की डिमांड कर रहे हैं.

हाल ही में जेसीएम सेक्रेटरी ने कैबिनेट सेक्रेटरी को पत्र लिखा था, जिसमें उसने बकाए पर बातचीत के लिए वक्त मांगा था और डिमांड की थी कि महंगाई भत्ता (dearness allowance) कर्मचारियों का हक है, इस पर फैसला होना चाहिए. यूनियन का मानना है कि सरकार के साथ बकाए के एकमुश्त भुगतान पर नेगोशिएटेड सेटलमेंट हो सकता है. 

employees news: 42 प्रतिशत तक जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इस दिन खाते में आएंगे पैसे


जानिए कितना मिलेगा 


अगर केंद्रीय कर्मचारियों को 7वें वेतन आयोग (7th Pay commission) के तहत बकाया मिलता है उनके लिए काफी बड़ा सपोर्ट होगा. नेशनल काउंसिल ऑफ JCM (स्टाफ साइड) के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, लेवल-1 पर कर्मचारियों का 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए का बकाया है. वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए बकाया) और लेवल-14 (पे-स्केल) पर एक कर्मचारी के हाथ में 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का बकाया आएगा.


कैसे होगी Arrear की कैलकुलेशन?


केंद्रीय कर्मचारी का न्यूनतम ग्रेड पे 1800 रुपए (लेवल-1 बेसिक पे स्केल रेंज 18000 से 56900) को 4320 रुपए [{18000 का 4 फीसदी} X 6] मिलेगा. वहीं, [{56900 का 4 फीसदी}X6] वालों को 13656 रुपए का बकाया मिलेगा. 7वें वेतन आयोग के तहत मिनिमम ग्रेड पे पर केंद्रीय कर्मचारियों का जुलाई से दिसंबर 2020 तक DA एरियर 3,240 रुपए [{18,000 का 3 फीसदी}x6] बनता है. वहीं, [{56,900 रुपए का 3 फीसदी}x6] वालों को 10,242 रुपए बनता है. जनवरी से जुलाई 2021 के बीच DA एरियर की गणना करें तो 4,320 [{ 18,000 रुपए का 4 फीसदी}x6] होगा. वहीं, [{₹56,900 का 4 फीसदी}x6] का 13,656 रुपए होगा.

employees news: 42 प्रतिशत तक जाएगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, इस दिन खाते में आएंगे पैसे


4320+3240+4320 के हिसाब से हो सकता है भुगतान


मतलब अगर केंद्रीय कर्मचारियों के पे-मैट्रिक्स के हिसाब से न्यूनतम वेतन 18000 रुपए है, उसे DA Arrear के रूप में 11,880 रुपए मिलेंगे (4320+3240+4320 रुपए). साल 2022 में 28 सितंबर को हुई कैबिनेट मीटिंग में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाकर 38 फीसदी किया गया है. इसे 1 जुलाई 2022 से लागू किया गया है.

जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज था. पिछले साल जब रोक हटी तो सरकार ने 11 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया. लेकिन, उस 18 महीने का बकाया नहीं दिया गया. अब 18 महीने के एरियर पर 18 नवंबर को मीटिंग हो सकती है. इस मीटिंग में अगर सहमति बनती है तो एरियर का भुगतान होने की संभावना है.