employees news: कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के इस भत्ते को मिली मंजूरी, सैलरी में होगा 22 हजार का इजाफा
HR Breaking News (ब्यूरो) : कैबिनेट की मीटिंग में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए 34 फीसद से बढ़कर 38 साल हो गए हैं। इसका लाभ कर्मचारियों को 1 जुलाई 2022 से उपलब्ध कराया जाएगा। वही एरियर्स (arrears) का भुगतान भी किया जाना है।
बिहार में शाम 5:00 बजे कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। कैबिनेट की बैठक में सरकारी सेवकों और पेंशन भोगियों को बड़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ एक जुलाई से देने पर सहमति बनी है। महंगाई भत्ते का लाभ 5 लाख सरकारी कर्मचारी के अलावा साढ़े 3 लाख पेंशन कर्मियों को होगा।
हालांकि महंगाई भत्ते की गणना मूल वेतन पर की जाएगी। इसके लिए वेतन पर सालाना 10 से 15 हजार रुपए की वृद्धि देखने को मिलेगी। हालांकि एरियर के भुगतान के साथ ही यह राशि बढ़कर 20 से 22 हजार रुपए तक पहुंच सकती है।
employees news: वित्त विभाग के आदेश के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर
इससे पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके महंगाई पर महंगाई राहत में वृद्धि की घोषणा की थी। जिसके लिए वित्त मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।
साथ ही कई अन्य सरकारों द्वारा भी महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की जा चुकी है। अब बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
employees news: वित्त विभाग के आदेश के बाद कर्मचारियों में खुशी की लहर
इसके अलावा राजस्थान दिल्ली कर्नाटक सरकार द्वारा भी अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा की गई है। हालांकि जल्द उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया जाएगा। साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार और उत्तराखंड की सरकार ने भी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि की तैयारी कर ली है।