FD में निवेश करने वालों के हुए वारे न्यारे, ये बैंक दे रहा बंपर ब्याज 

Fixed Deposit Interest Rate - वैसे तो आज बाजार में निवेश के बहुत से विकल्प मौजूद है। लेकिन निवेशक कम जोखिम और ज्यादा रिटर्न वाले विकल्प में निवेश करना अधिक पसंद करते हैं।  एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश कर तगड़ा पैस कमा सकते हैं। अगर आप भी एफडी में निवेश करने की सोच रहे हैं और सबसे ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, मौजूदा समय में ये बड़ा बैंक एफडी  (FD Rate) पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जातने हैं - 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। जब बात निवेश की आती है तो सभी एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं क्योंकि यहां पर पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटनर्ट मिलता है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो अब आपके लिए ये मौका सही साबित हो सकता है। हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। चलिए जानते हैं - 


ICICI बैंक ने निवेशकों को दिया बड़ा तोहफा - 

एफडी (FD Rates) में निवेश करने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।  देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank Fixed Deposit Rate) ने फिकस्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को रिवाइज कर दिया है। आईसीआईसीआई बैंक की नई दरें 8 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं। 


अपनी एफडी की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। रिवाइज ब्याज दरें 3 करोड़ रुपये तक की एफडी के लिए लागू हैं। बैंक सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए 7.70 प्रतिशत की उच्चतम ब्याज दर दे रहा है। आम लोगों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD Rate)  की उच्चतम ब्याज दर 7.2 प्रतिशत तक है।

ICICI बैंक ने रिवाइज की एफडी की ब्याज दरें - 

7 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए - 3.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.50 प्रतिशत
30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.00 प्रतिशत

46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए - 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 4.75 प्रतिशत

61 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए - 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.00 प्रतिशत

91 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.25 प्रतिशत

121 दिन से 150 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.25 प्रतिशत

151 दिन से 184 दिन: आम जनता के लिए - 4.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.25 प्रतिशत

185 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए - 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.25 प्रतिशत

271 दिन से 1 साल से कम: आम जनता के लिए - 6 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.50 प्रतिशत

1 साल से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए - 6.70 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.20 प्रतिशत

Post Office की FD में 5 लाख के निवेश पर मिल रहा 2,24,974 रुपये ब्याज, खूब निवेश कर रहे लोग

15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए - 7.20 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.75 प्रतिशत

18 महीने से 2 साल: आम जनता के लिए - 7.20 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.70 प्रतिशत

2 साल 1 दिन से 3 साल: सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत

3 साल 1 दिन से 5 साल: सामान्य जनता के लिए - 7.00 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.50 प्रतिशत

5 साल 1 दिन से 10 साल: सामान्य जनता के लिए - 6.90 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.40 प्रतिशत।