444 दिनों की FD कराएगी मोटा मुनाफा, ये बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज 

Short Term Investment -अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट स्कीम आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। दरअसल, 444 दिनों की एफडी पर एसबीआई बैंक (Best FD Rate) तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, सीनियर सिटीजन को सामान्य नागरिकों से ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

HR Breaking News (ब्यूरो)। निवेश हर बार लंबे समय के लिए ही हो, ये जरूरी नहीं होता. लोग अपने पोर्टफोलियो में शॉर्ट टर्म की स्‍कीम्‍स (Short Term Investment) को भी शामिल करते हैं ताकि अगर कभी पैसों की जरूरत अचानक पड़ जाए तो इन स्‍कीम्‍स के पैसों का इस्‍तेमाल करके काम चला लिया जाए।

अगर आप भी शॉर्ट टर्म स्‍कीम पर मोटा रिफंड पाने के लिए बेहतर स्‍कीम की तलाश कर रहे हैं तो यहां जा‍निए SBI की 444 दिनों की अमृत वृष्टि स्‍कीम (SBI Amrit Vrishti FD) के बारे में. इस पर आम लोगों को 7.25 प्रतिशत और सीनियर सिटीजंस को 7.75 प्रतिशत ब्‍याज दिया जा रहा है. जानिए  ₹1,00,000 से ₹5,00,000 के निवेश पर कितना मिलेगा रिटर्न।

 

Cash Limit At Home : घर में रख सकते हैं सिर्फ इतना कैश, ज्यादा हुआ तो आ जाएगी आयकर विभाग की टीम

 

5,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न

₹5,00,000 के निवेश (investment) पर सीनियर सिटीजंस को 7.75 प्रतिशत ब्‍याज के हिसाब से 48935.21 रुपए का ब्‍याज मिलेगा यानी मैच्‍योरिटी की रकम 548935.21 रुपए होगी. वहीं आम नागरिकों को 7.25 प्रतिशत के हिसाब से 45,667.69 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे और मैच्‍योरिटी अमाउंट 5,45,667.69 रुपए होगा.

₹4,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न


इसे अगर ₹4,00,000 के निवेश पर कैलकुलेट करें तो वरिष्‍ठ नागरिकों को 444 दिनों में 39,148.17 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 4,39,148.17 रुपए मिलेगा. वहीं सामान्‍य नागरिकों को 36,534.15 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 4,36,534.15 रुपए मिलेगा.

₹3,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न


₹3,00,000 के निवेश पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 444 दिनों में 29,361.13 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 3,29,361.13 रुपए मिलेगा. वहीं सामान्‍य नागरिकों को 27,400.62 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 3,27,400.62 रुपए मिलेगा.

₹2,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न 

Gold Rate : धड़ाम गिरा सोना, चेक करें अपने शहर के ताजा रेट


₹2,00,000 के निवेश पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 444 दिनों में 19,574.08 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 2,195,74.08 रुपए मिलेगा. वहीं सामान्‍य नागरिकों को 18,267.08 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 2,18,267.08 रुपए मिलेगा.

₹1,00,000 के निवेश पर कितना रिटर्न 


₹1,00,000 के निवेश पर वरिष्‍ठ नागरिकों को 444 दिनों में 9,630 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 1,09,630 रुपए मिलेगा. वहीं सामान्‍य नागरिकों को 9,280 रुपए ब्‍याज के मिलेंगे. इस तरह मैच्‍योरिटी अमाउंट 1,09,280 रुपए मिलेगा.