1 साल 6 महीने की FD कर देगी मालामाल, इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

Bank FD- अगर आप एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि इन बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है... साथ ही बता दें कि इन बैंकों की एक साल और 6 महीने की एफडी आपको मालामाल बना सकती है। ऐसे में फटाफट चेक कर लें बैंकों की ब्याज दरें-

 

HR Breaking News, Digital Desk- (Bank FD) भारतीय बैंकिंग सेक्टर में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) ब्याज दरों को लेकर हलचल मची है। इंडसइंड बैंक ने ब्याज दरें बढ़ाई हैं, जबकि कोटक महिंद्रा बैंक ने संतुलित रुख अपनाया है। दोनों बैंकों का मकसद अधिक से अधिक जमाकर्ताओं को आकर्षित करना है, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है।

इंडसइंड बैंक का बड़ा कदम, छोटी और मध्यम अवधि की एफडी पर जोर-

इंडसइंड बैंक ने 29 अप्रैल 2025 से अपनी एफडी ब्याज दरें बढ़ाई हैं। बैंक ने खासतौर पर छोटी और मध्यम अवधि की एफडी पर ध्यान केंद्रित किया है। उदाहरण के लिए, 61 से 90 दिनों की एफडी की ब्याज दर को 4.75% से बढ़ाकर 5% किया गया है। इससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलेगा।

वहीं, 181 से 364 दिनों तक की एफडी (Fixed deposit) पर अब सीधे 7% ब्याज दिया जाएगा। पहले इन अवधि की एफडी पर दरें 5.85% से 6.5% के बीच थीं, यानी कि लगभग 1% से अधिक की बढ़ोतरी की गई है।

सबसे ज्यादा आकर्षक दरें उन एफडी योजनाओं पर लागू हुई हैं जो 1 साल 3 महीने से 1 साल 6 महीने के बीच की हैं। इस श्रेणी में आम ग्राहकों को 7.75% और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% का सालाना ब्याज मिलेगा।

कोटक महिंद्रा बैंक का संतुलित रुख, नई FD अवधि की पेशकश-

कोटक महिंद्रा बैंक ने 30 अप्रैल 2025 से अपनी कुछ FD दरों में संशोधन किया है। हालांकि, यहां इंडसइंड जैसी आक्रामकता नहीं दिखती। कोटक ने 390 दिनों की एफडी पर ब्याज दर को 7% से घटाकर 6.9% कर दिया है। इसके अलावा, बैंक ने एक नई FD अवधि 19 दिन की शुरुआत की है। इसमें आम ग्राहकों को 5% और वरिष्ठ नागरिकों को 5.5% ब्याज मिलेगा।

इस महीने में यह कोटक महिंद्रा का तीसरा ब्याज दर संशोधन है, जो दर्शाता है कि बैंक लगातार बाजार की नब्ज को ध्यान में रखते हुए कदम उठा रहा है।

अन्य बड़े बैंकों की ब्याज दरों पर भी एक नजर-

RBI द्वारा रेपो रेट (repo rate) में कटौती के बाद देश के कई बड़े बैंक एफडी दरों को लेकर नए फैसले ले रहे हैं:

एसबीआई आम ग्राहकों को 3.5% से 6.9%, वरिष्ठ नागरिकों को 4% से 7.4% ब्याज।

"अमृत वृष्टि" स्कीम में 444 दिनों की एफडी पर 7.05% (आम), 7.55% (वरिष्ठ) ब्याज।

HDFC बैंक: 3% से 7% (आम), 3.5% से 7.5% (वरिष्ठ)

ICICI बैंक: 3% से 7.05% (आम), 3.5% से 7.55% (वरिष्ठ)

Axis बैंक: 3% से 7.05% (आम), 3.5% से 7.55% (वरिष्ठ)

IDBI बैंक: "उत्सव कॉलेबल FD" स्कीम में 7.35% (आम) और 7.85% (वरिष्ठ) तक ब्याज

इंडसइंड की रणनीति: हाई रिटर्न के सहारे बाजार में बढ़त-

इंडसइंड बैंक की नई रणनीति एफडी निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने का संकेत है। यह विशेष रूप से 6 महीने से 2 साल तक के निवेशकों के लिए आकर्षक दरें प्रस्तुत करता है। इससे बैंक (bank) अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना चाहता है और निवेशकों को लाभ का अवसर देना चाहता है।

कोटक की नीति: कम जोखिम, लचीले विकल्प-

दूसरी ओर, कोटक महिंद्रा बैंक (kotak mahindra bank) ज्यादा सुरक्षित और सतर्क रुख अपना रहा है। बैंक छोटे निवेशकों के लिए नई अवधि की एफडी स्कीम लाकर अधिक विकल्प दे रहा है, पर दरें उतनी आकर्षक नहीं हैं जितनी कि इंडसइंड की।

किस बैंक की FD है बेहतर?

यदि आप कम समय के लिए एफडी (fd) में निवेश कर रहे हैं और अधिक ब्याज चाहते हैं, तो इंडसइंड बैंक अच्छा विकल्प है। वहीं, यदि आप लचीले विकल्प और संतुलित रिटर्न चाहते हैं, तो कोटक महिंद्रा की योजनाएं भी उपयुक्त हो सकती हैं। सही विकल्प आपकी आवश्यकता पर निर्भर करता है।