Fixed Deposit Rates : सीनियर सिटीजन को FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नई ब्याज दरें

Fixed Deposit Rates : अगर आप भी सीनियर सिटीजन है और एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर सीनियर सिटीजन को एफडी पर कौन सा बैंक सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है-

 

HR Breaking News, Digital Desk- फ़िक्स्ड डिपॉज़िट (FD) जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए आज भी एक अच्छा विकल्प है, क्योंकि यह स्थिर और सुनिश्चित रिटर्न देता है. हालांकि, हाल ही में SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक और केनरा बैंक जैसे कई प्रमुख बैंकों ने FD दरों में कटौती की है. यह बदलाव 27 मई, 2025 तक पिछले 10 दिनों में हुआ है. इसलिए, FD में निवेश करते समय सही बैंक और सही अवधि का चयन करना महत्वपूर्ण है.

SBI की FD ब्याज दरें-

अगर आप एसबीआई (State Bank of India) में एफडी करना चाहते हैं, तो आपको 3.30% से 7.05% तक का सालाना ब्याज मिल सकता है. ये दरें सामान्य ग्राहकों के लिए हैं. वहीं, सीनियर सिटीजन (senior citizen) को थोड़ा ज्यादा ब्याज यानी 3.5% से 7.35% तक मिलता है. अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं (उम्र 80 साल या उससे ज़्यादा), तो SBI आपको 7.45% तक का ब्याज देता है. सबसे ज्यादा ब्याज 444 दिन की FD पर मिल रहा है.

ICICI बैंक की FD ब्याज दरें-

ICICI बैंक की FD पर सामान्य लोगों को 3% से लेकर 6.85% तक ब्याज मिलता है. अगर आप सीनियर सिटीजन (senior citizen) हैं, तो आपको 3.5% से 7.35% तक का ब्याज मिलेगा. सबसे ज्यादा ब्याज 18 महीने से 2 साल तक की FD पर मिल रहा है.

HDFC बैंक की FD ब्याज दरें-

HDFC बैंक भी FD पर लगभग वैसा ही ब्याज दे रहा है जैसा ICICI. यहां सामान्य कस्टमर्स (customers) को 3% से 6.85% और सीनियर सिटीजन को 3.5% से 7.35% तक ब्याज मिल सकता है. सबसे ज्यादा ब्याज 15 महीने से लेकर 21 महीने से थोड़ी कम अवधि की FD पर मिल रहा है.

केनरा बैंक की FD ब्याज दरें-

केनरा बैंक की FD पर सामान्य ग्राहकों को 4% से 7% तक ब्याज मिलता है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 4% से 7.50% तक ब्याज मिल सकता है. 444 दिन की FD पर सबसे अधिक ब्याज दर लागू है.