Gold Price Down : दिवाली से पहले खुशखबरी, सोने के दामों में आई अचानक गिरावट

Gold Price Down : दिवाली पर सोना खरीदारों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि सोने के दामों में अचानक गिरावट आई हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी 5 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई हैं... ऐसे में आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है सोने के ताजा रेट क्या चल रहे हैं- 

 

HR Breaking News, Digital Desk- अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. यह गिरावट तब दर्ज हुई जब सोना 4,300 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर को छूकर नीचे फिसला. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की बढ़ती मांग के बाद यह उच्च स्तर प्राप्त हुआ था. एक्सपर्ट के अनुसार डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के बयान के बाद सोने में बिकवाली देखी गई. 

ट्रंप ने कहा कि चीन पर फुल-स्केल टैरिफ (Full-scale tariffs on China) लंबे समय तक टिकाऊ नहीं रहेंगे. उनके इस बयान के बाद बाजार में यह उम्मीद बनी है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापारिक तनाव में नरमी आ सकती है.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना और चांदी दोनों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. सोने की कीमत करीब 2 फीसदी टूटी, जबकि चांदी 5 फीसदी तक लुढ़क गई. ट्रंप ने संकेत दिया कि चीन से इंपोर्ट होने वाली वस्तुओं पर लगाए गए ऊंचे टैरिफ लंबे समय तक लागू नहीं रहेंगे. उनके इस बयान से अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव में नरमी की उम्मीद जगी है.

ट्रेड वॉर में राहत मिल सकती है राहत-

जानकारों के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की आगामी मुलाकात से पहले निवेशकों में यह उम्मीद जगी है कि दोनों देशों के बीच जारी ट्रेड वॉर (व्यापार युद्ध) में कमी आ सकती है. इस संभावित व्यापार समझौते की अटकलों के कारण, सुरक्षित निवेश माने जाने वाले सोने और चांदी में तेज़ बिकवाली हुई, जिससे उनके दामों में भारी गिरावट दर्ज की गई.

आरबीआई (RBI) के आंकड़ों के मुताबिक देश के गोल्ड रिजर्व पहली बार 100 बिलियन डॉलर के पार पहुंच गए हैं. 10 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में भारत के गोल्ड रिजर्व 3.6 अरब डॉलर बढ़कर 102.36 अरब डॉलर हो गए हालांकि कुल फॉरेक्स रिज़र्व मामूली गिरकर 697.78 अरब डॉलर पर रहा.