Gold Price : सोना और चांदी की रफ्तार रहेगी बरकरार, एक्सपर्ट्स ने बताई वजह
Gold Price - सोना और चांदी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। इस बीच एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह तेजी जारी रह सकती है। एक ओर निवेशक इसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं, जबकि बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव आम माना जा रहा है...ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में विस्तार से जान लेते है इसमें तेजी के कारण क्या हैं-
HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Price) सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। विश्लेषकों के अनुसार, आने वाले सप्ताह में सोने के दाम और ऊपर जा सकते हैं, जबकि चांदी में सीमित उतार-चढ़ाव (Limited volatility in silver) या हल्का समेकन संभव है। यह रुझान निवेशकों की सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और अमेरिकी फेडरल रिजर्व से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों से जुड़ा माना जा रहा है।
ऐसे में विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों की नजर आने वाले दिनों में प्रमुख वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी, जिनमें अलग-अलग देशों की महंगाई दर, जीडीपी वृद्धि (GDP growth), पीसीई इंडेक्स, पीएमआई (PMI) और बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े शामिल हैं। यही संकेत आगे की कीमतों की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व (federal reserve) की आगे की मौद्रिक नीति को लेकर अहम संकेत मिल सकते हैं। इसके अलावा चीन से आने वाले आर्थिक डेटा भी धातु बाजार की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में संबोधन और सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) का व्यापार से जुड़ा कोई भी बड़ा फैसला भी बाजार की चाल पर असर डाल सकता है।
MCX पर गोल्ड के दाम में उछाल-
एमसीएक्स (MCX Gold Price) पर सोना पिछले सप्ताह करीब 2.7% की तेजी के साथ बढ़कर 1,43,590 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। इस उछाल के पीछे डॉलर के मुकाबले रुपये की कमजोरी और ईरान से जुड़ी भू-राजनीतिक चिंताएं (Geopolitical concerns) प्रमुख कारण रहीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 4,595 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ, जबकि सप्ताह के दौरान यह 4,650.50 डॉलर प्रति औंस तक भी गया। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले सप्ताह में एमसीएक्स पर सोना 1,46,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और वैश्विक बाजार में 4,750 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है। (gold silver price rise)
कैसा रहा चांदी का प्रदर्शन-
चांदी ने भी पिछले सप्ताह जोरदार तेजी दिखाई। एमसीएक्स (MCX) पर इसका भाव करीब 14% उछलकर 2,92,960 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी (silver in international market) 88.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि इतनी तेज बढ़त के बाद इसमें हल्का करेक्शन या समेकन देखने को मिल सकता है, खासकर जब भाव 100 डॉलर प्रति औंस के स्तर के पास पहुंचे।
ईटीएफ में बढ़ा निवेश और केंद्रीय बैंक की तैयारी-
विशेषज्ञों ने इस बात पर खास जोर दिया है कि केंद्रीय बैंक लगातार सोने को अपने रिजर्व में शामिल कर रहे हैं, वहीं ईटीएफ में भी निवेश बढ़ रहा है। वैश्विक अनिश्चितता (global uncertainty) के माहौल में सोना और चांदी दोनों ही निवेशकों के लिए सुरक्षित विकल्प बने हुए हैं। चांदी की औद्योगिक मांग, जैसे टेक्नोलॉजी, रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन (Renewable Energy and Electrification), लंबी अवधि में इसे मजबूती देती है।
विश्लेषकों का कहना है कि बीच-बीच में हल्का उतार-चढ़ाव या समेकन सामान्य है, लेकिन इससे बड़े रुझान पर असर नहीं पड़ता। लंबे समय में सोना और चांदी दोनों निवेश के लिए मजबूत विकल्प बने रह सकते हैं।