Gold Price : एक ही दिन में सोना 2 हजार से ज्याद हुआ महंगा, इतनी हो गई अब 10 ग्राम की कीमत
Gold News Update : साल 2025 में सोने व चांदी के रेट लगातार आसमान छू रहे हैं। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन 23 दिसंबर को एक बार फिर सोने व चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज एक बार फिर सोने व चांदी की कीमतों ने अपना ऑलटाइम हाई का रिकॉर्ड बना लिया है। चलिए जानते हैं कि देश के अलग-अलग शहरों में सोने व चांदी के क्या रेट हैं।
HR Breaking News (Gold Latest Price) इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक आज 23 दिसंबर को सोने की कीमत में 2,163 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त हुई है। ऐसे में आज मंगलवार को 24 कैरेट सोने के रेट 1,36,133 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं, बीते दिन सोमवार को यह रेट 1,33,970 रुपये प्रति 10 ग्राम थे।
एक ओर जहां सोने की कीमत में 2 हजार रुपये से भी ज्यादा की बढ़तोरी हुई है। वहीं, आज चांदी के रेट में भी 1500 रुपये से भी ज्यादा की बढ़त हुई है। आज 23 दिसंबर को चांदी की भाव 1523 रुपये की बढ़त के साथ 2,09,250 रुपये प्रति किलोग्राम (Silver Price) हो गए हैं। यह चांदी का अबतक का ऑलटाइम हाई रेट है।
वहीं, बीते दिन 22 दिसंबर को चांदी का रेट 2,07,727 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गया था। आंकड़ो पर नजर डाली जाए जो बीते 10 दिनों में चांदी की कीमत 23,762 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ी है। 10 दिसंबर को चांदी के रेट 1,85,488 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए थे।
जानें आज के ताजा भाव
आज 23 दिसंबर को देश में 24 कैरेट सोने (24K Gold Price) के रेट 136133 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। वहीं, 22 कैरेट सोने के रेट 124698 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने के रेट 102100 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में 14 कैरेट सोने के रेट 79638 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किए गए हैं।
देश के अलग-अलग शहरों में सोने के रेट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट सोने के रेट (Sone ki Kimat) 138700 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहे हैं। वहीं, गुलाबी नगरी जयपुर में सोने के रेट भी यही हैं। बिहार की राजधानी पटना में 24 कैरेट सोने के रेट 138600 रुपये प्रति 10 ग्राम और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 कैरेट सोने के रेट 138700 रुपये प्रति 10 ग्राम बने हुए हैं।
इसके अलावा अहमदाबाद में सोने (Gujrat Gold Price) के रेट 138600 रुपये प्रति 10 ग्राम और कोलकाता में सोने की कीमत 138550 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं, आज 23 दिसंबर को मुंबई में सोने के रेट 138850 रुपये प्रति 10 ग्राम और भोपाल में सोने की कीमत 138600 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी के साथ रायपुर में सोने के रेट 138550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चेन्नई में सोने के रेट 136150 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बीते 10 दिनों में क्या रहा है सोना-चांदी का भाव
अगर हम सोने व चांदी की कीमतों (Gold and Silver Rates) की बात करें तो इस साल सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। आंकड़ों पर नजर डालें तो 10 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 127788 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। वहीं इस दिन चांदी के रेट 185488 रुपये प्रति किलोग्राम थे।
11 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 128596 रुपये प्रति 10 ग्राम और 1 किलोग्राम चांदी के रेट 188281 रुपये थे। 12 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 132710 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 195180 रुपये प्रति किलोग्राम थे। 13 में 14 नवंबर को अवकाश के कारण आईबीजेए की ओर से चांदी व सोने की कीमतें जारी नहीं की गई थी।
पिछले सात दिन के सोने के दाम
15 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 133249 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 143417 रुपये प्रति किलोग्राम थे। इसी के साथ 16 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 131770 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 191975 रुपये प्रति किलोग्राम थे। 17 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 132317 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट (Gold Silver Rates) 199641 रुपये प्रति किलोग्राम थे। 18 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 132476 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 201120 रुपये प्रति किलोग्राम थे। 19 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 131779 रुपये प्रति 10 ग्राम और एक किलोग्राम चांदी के रेट 200067 रुपए थे।
20 और 21 दिसंबर को साप्ताहिक अवकाश के चलते आईबीजेए की ओर से आंकड़े जारी नहीं किए गए थे। इसी के साथ 22 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 133970 रुपये प्रति 10 ग्राम और एक किलोग्राम चांदी के रेट 207727 रुपये दर्ज किए गए हैं। आज 23 दिसंबर को 24 कैरेट सोने के रेट 136133 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 209250 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज किए गए हैं।
जानें हर शहर में क्यों अलग होते हैं दाम
आईबीजेए की ओर से जो सोने व चांदी के रेट जारी किए जाते हैं उनमें मेकिंग चार्ज व जीएसटी शामिल नहीं होता है। आईबीजेए की ओर से जारी रेट में हर शहर के सराफा बाजार द्वारा 3 प्रतिशत GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन शामिल किया जाता है। ऐसे में हर शहर में सोने व चांदी के अलग-अलग रेट देखने को मिलते हैं।