Gold Price : सोने में आई बड़ी गिरावट, जानिए कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
HR Breaking News - (Gold Price)। सोने खरीददारो के लिए खुशखबरी है। दरअसल, अब सोने की इन बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगता नजर आ रहा है, क्योंकि अब दो दिन से सोने-चांदी के दामों में रिकॉर्ड हाई से गिरावट दिखने लगी है।
आज सोने की कीमतों में दूसरे दिन गिरावट है। घरेलू बाजार में सोने में 1 प्रतिशत की कमजोरी आई है, जिसके चलते रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने में 2,000 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है।सोना निवेशको के पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए खबर में जानते हैं कि आज सर्राफा बाजार में प्रति गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
ग्लोबल मार्केट में टूटे सोने के भाव-
सोने के रेट हर रोज अपडेट होते हैं। सर्राफा बाजार में तो सोने की कीमतों में तेजी का दौर तो अभी भी जारी है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में (gold price in global market) $3,110 के ऊपर भाव है, जो देखा जाए तो रिकॉर्ड ऊंचाई से $90 नीचे आ गया है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 4 अप्रैल को 22 कैरेट सोने के रेट (22 carat gold price) 200 रुपये बढ़कर 94,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर ट्रेड कर रहे हैं। बीते दिन भी 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना (24 carat gold rate) 94,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा था।
सर्राफा बाजार में लगातार बढ़ रहे रेट-
अगर बात करें 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने की तो आज इनकी कीमत 200 रुपये बढ़कर 93,900 रुपये प्रति 10 ग्राम (gold price per 10 grams) पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, चांदी की कीमत (Silver latest rate) भी बीते दिन 1,01,500 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,000 रुपये टूटे हैं, जिनके बाद इसकी कीमत 1,00,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। एक्सपर्ट का कहना है कि हालांकि अभी सर्राफा बाजार में सोने में शुरुआती तेजी देखी गई, लेकिन जल्द ही कीमतों में नरमी भी देखी जा सकती है।
कितनी सस्ती हुई चांदी-
सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों की तो चांदी में भी सोने की तरह बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है और कुछ ही दिनों में चांदी 1 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है। MCX पर चांदी (Silver price on MCX) आज करीब 2 प्रतिशत गिरकर 94,500 के करीब पर ट्रेड कर रही थी। घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों (Silver prices in domestic market) में 2 दिनों 7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। ये 2 दिन की गिरावट के बाद चांदी करीब 7,000 सस्ती हुई है और अपने हाई से 8,000 रुपये नीचे आ चुकी है।
MCX पर गोल्ड के रेट-
ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों में 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट आई है। COMEX सिल्वर $31 के पास चल रहा है।अगर MCX पर सोने के रेट (Gold rates on MCX) की बात करें तो आज 4 अप्रैल को गोल्ड फ्यूचर्स 27 रुपये की तेजी के साथ 89,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जोकि कल 89,817 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी एमसीएक्स (Multi Commodity Exchange) पर इस दौरान 1317 रुपये गिरकर 93,082 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।, जो बीते दिन 94,399 रुपये पर बंद हुई थी।